Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

ट्रैक्टर पर विधानसभा पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा- महंगाई की चौतरफा मार झेल रही है जनता

Written by  Arvind Kumar -- March 08th 2021 05:30 PM
ट्रैक्टर पर विधानसभा पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा- महंगाई की चौतरफा मार झेल रही है जनता

ट्रैक्टर पर विधानसभा पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा- महंगाई की चौतरफा मार झेल रही है जनता

चंडीगढ़। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज कांग्रेस विधायकों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ हल्ला बोला। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने महंगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा तक मार्च किया। हुड्डा ट्रैक्टर पर सवार होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए विधानसभा पहुंचे। आसमान छूती डीजल की कीमतों का सांकेतिक तौर पर विरोध करते हुए ट्रैक्टर को स्टार्ट करने की बजाए, विधायकों ने उसे रस्से से खींचा। नेता प्रतिपक्ष ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर बैठे थे और कांग्रेस विधायक ट्रैक्टर को खींच रहे थे। सभी विधायकों ने रसोई गैस के बढ़ते दामों, पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों और कमरतोड़ महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। [caption id="attachment_480207" align="aligncenter" width="700"]Congress Leader Bhupinder Singh Hooda ट्रैक्टर पर विधानसभा पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा- महंगाई की चौतरफा मार झेल रही है जनता[/caption] इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते आज आम आदमी पर महंगाई की चौतरफा मार पड़ रही है। एक तरफ आर्थिक मंदी के चलते आमदनी घट रही है, दूसरी तरफ महंगाई के चलते हैं खर्चे बढ़ रहे हैं। हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान डीजल पर हरियाणा में वैट की दर 9.24% थी जो बीजेपी-जेजेपी सरकार में बढ़कर दोगुनी हो चुकी है। कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के दाम देशभर में सबसे सस्ते थे। लेकिन आज पड़ोसी राज्यों से भी महंगा डीजल हरियाणा में बिक रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार को वैट की दर कम करके जनता को राहत देनी चाहिए।

Congress Leader Bhupinder Singh Hoodaहुड्डा ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान जब गैस सिलेंडर की कीमत महज 347 रुपये थी, उस वक्त बीजेपी नेता सिलेंडर उठाकर प्रदर्शन करते थे। लेकिन आज सिलेंडर की कीमत 850 रुपये होने पर उन्हीं नेताओं की जुबान पर ताले लग गए हैं। पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ने से अन्य चीजों के दाम पर भी असर पड़ रहा है। डीजल का दाम बढ़ने से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हो रहा है। इससे खेती की लागत बढ़ गई है। ट्रांसपोर्ट का खर्च बढ़ने से उपभोग की हर वस्तु महंगी होती जा रही है। Congress Leader Bhupinder Singh Hoodaनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रोज-रोज बढ़ते दामों से आम आदमी त्रस्त हो चुका है। महंगाई ने हर परिवार की रसोई का बजट बिगड़ दिया है। ऐसे में जरूरी है कि कोरोना महामारी, आर्थिक मंदी और महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार राहत दे।

Top News view more...

Latest News view more...