Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

हरियाणा में चुनावी जनसभा में बोले राहुल गांधी- मोदी ने "अन्याय" किया, हम "न्याय" करेंगे

Written by  Arvind Kumar -- March 29th 2019 05:34 PM -- Updated: March 29th 2019 05:39 PM
हरियाणा में चुनावी जनसभा में बोले राहुल गांधी- मोदी ने

हरियाणा में चुनावी जनसभा में बोले राहुल गांधी- मोदी ने "अन्याय" किया, हम "न्याय" करेंगे

चंडीगढ़। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को हरियाणा कांग्रेस की परिवर्तन रथ यात्रा में शामिल हुए। राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से यमुनानगर पहुंचे और यहां से कांग्रेस के परिवर्तन रथ में सवार होकर रोड शो करते हुए लाडवा और करनाल गए। राहुल गांधी ने इस दौरान कई जगहों पर जनसभाओं को भी संबोधित किया। [caption id="attachment_276058" align="aligncenter" width="700"]Rahul Gandhi राहुल गांधी की जनसभा में मौजूद भीड़[/caption] यमुनानगर, लाडवा और करनाल में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर कड़े हमले किए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के सारे वादे झूठे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम की 15 लाख प्रत्‍येक के खाते में दिए जाने की बात झूठ थी, किसानों के साथ अन्याय किया, नोटबंदी-गब्बर सिंह टैक्स से छोटे दुकानदारों-व्यापारियों के साथ अन्याय किया। [caption id="attachment_276057" align="aligncenter" width="700"]Rahul Gandhi हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ बस में सवार हुए राहुल गांधी[/caption] राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने बड़े अर्थशास्त्रियों से बात की है जिसके बाद "न्याय" की बात सामने आई। उन्होंने बताया कि "न्याय" योजना का मतलब है- कांग्रेस की सरकार आने पर देश के 20% सबसे गरीब परिवारों को हम हर साल ₹72,000 देंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने "अन्याय" किया है, हम "न्याय" करेंगे। यह भी पढ़ेंकांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही देर बाद भाजपा सांसद को मिल गया टिकट


Top News view more...

Latest News view more...