Advertisment

राहुल का राफेल पर नहीं बदला रुख, बोले- सौदे में चोरी हुई

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
राहुल का राफेल पर नहीं बदला रुख, बोले- सौदे में चोरी हुई
Advertisment
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का रुख नहीं बदला है। राहुल का आज भी वही रुख है कि राफेल सौदे में चोरी हुई है। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद बाहर आने पर राहुल गांधी ने यह बयान दिया है। राहुल गांधी ने राफेल के मुद्दे पर कहा कि मेरा स्टैंड अभी भी वही है, राफेल विमान सौदे में चोरी हुई है।
Advertisment
President 3 राहुल का राफेल पर नहीं बदला रुख, बोले- सौदे में चोरी हुई आपको बता दें कि गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को संबोधित किया। राष्ट्रपति ने सबसे पहले लोकसभा के लिए निर्वाचित सभी सांसदों को बधाई दी और उसके बाद मोदी सरकार के 5 साल के एजेंडे को देश के सामने रखा। यह भी पढ़ेंसंसद में राष्ट्रपति, बोले- सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से भारत ने अपने इरादे किए साफ राष्ट्रपति ने इस दौरान कहा कि मेरी सरकार, सेना और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के काम को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है। निकट भविष्य में ही भारत को पहला ‘रफाएल’ लड़ाकू विमान और ‘अपाचे’ हेलीकॉप्टर भी मिलने जा रहे हैं।
—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

-
latest-news politics lok-sabha ptc-news rafale-deal congress-president-rahul-gandhi hindi-news
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment