Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

अग्निपथ: देश की सेना को नहीं होने देंगे कमजोर, बीजेपी देश के युवाओं का भविष्य चौपट-दीपेंद्र हुड्डा

Written by  Vinod Kumar -- June 27th 2022 04:40 PM
अग्निपथ: देश की सेना को नहीं होने देंगे कमजोर, बीजेपी देश के युवाओं का भविष्य चौपट-दीपेंद्र हुड्डा

अग्निपथ: देश की सेना को नहीं होने देंगे कमजोर, बीजेपी देश के युवाओं का भविष्य चौपट-दीपेंद्र हुड्डा

रेवाड़ी: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के नेतृत्त्व में आज कांग्रेस पार्टी ने रेवाड़ी में शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर 'अग्निपथ योजना' के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि फौज और देश को कमजोर नहीं होने देंगे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार अग्निपथ योजना को तुरंत वापस ले, यह योजना राष्ट्रहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी की वीर भूमि से ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का नारा लगाने वाली भाजपा ने चुनाव के समय जवानों के वोट बटोरे और फिर दिल्ली की सत्ता पर बैठते ही नौजवानों से विश्वासघात कर ‘नो रैंक, नो पेंशन’ योजना ले आयी। Congress Leader Deepender Hooda हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य को चौपट और देश की सेना को कमजोर करने वाला कदम न उठाये। सरकार ने जैसे किसानों से माफ़ी मांगकर तीनों कानून वापस लिए वैसे ही युवाओं से माफी मांगकर अग्निपथ योजना वापस ले। कांग्रेस देश की सेना को कमजोर और युवाओं के सपनों को चकनाचूर करने वाले हर कदम का सड़क से संसद तक पुरजोर विरोध करेगी। Congress Leader Deepender Hooda सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा से बड़ी संख्या में परम्परागत रूप से फौज में भर्ती होती रही है। यहां के विभिन्न इलाकों में पीढ़ी दर पीढ़ी देश के लिये समर्पित होकर सर्वोच्च बलिदान देने की परम्परा रही है। सेना में देश की 2% आबादी वाले हरियाणा से 10% सैनिक देश सेवा में जाते हैं। हरियाणा के गांव-गांव में सैनिकों, पूर्व-सैनिकों, अर्ध-सैनिक बलों के जवान और उनके परिवार रहते हैं। लेकिन अग्निपथ योजना यहां के नौजवानों के लिए बड़े झटके की तरह है। Congress MP Deepender Hoodaदीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत ऑल इंडिया ऑल क्लास के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वर्ष 2019-20 में हरियाणा से करीब 5000 युवाओं की सेना में पक्की भर्ती हुई थी, लेकिन इस योजना के बाद अब हरियाणा से होनी वाली करीब 5000 पक्की भर्ती घटकर सिर्फ 963 रह जायेगी, इसमें भी 4 साल बाद सिर्फ 240 अग्निवीरों को ही पक्का किया जायेगा और 722 अग्निवीरों को नौकरी से बाहर कर देगी सरकार। इस तरह 'अग्निपथ' योजना हरियाणा समेत पूरे देश के युवाओं पर दोहरी चोट करेगी।  


Top News view more...

Latest News view more...