Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

आपात सत्र बुलाए सरकार, कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर लाएगी अविश्वास प्रस्ताव: दीपेंद्र हुड्डा

Written by  Arvind Kumar -- January 18th 2021 10:25 AM
आपात सत्र बुलाए सरकार, कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर लाएगी अविश्वास प्रस्ताव: दीपेंद्र हुड्डा

आपात सत्र बुलाए सरकार, कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर लाएगी अविश्वास प्रस्ताव: दीपेंद्र हुड्डा

यमुनानगर। रादौर के गांव धौलरा में किसान संवाद कार्यक्रम में पंहुचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। सांसद हुड्डा ने कहा कि आज सरकार पूरी तरह से जनता का विश्वाश खो चुकी है, जिसके चलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री हो या उपमुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र में भी कोई कार्यक्रम नहीं कर पा रहे हैं। [caption id="attachment_467036" align="aligncenter" width="700"]Congress MP Dependra Hooda आपात सत्र बुलाए सरकार, कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर लाएगी अविश्वास प्रस्ताव: दीपेंद्र हुड्डा[/caption] ऐसे में अब अपनी कुर्सी बचाने के लिए पीएम और गृह मंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर सरकार के पांच साल तक चलने का हवाला दे रहे हैं। इसलिए कांग्रेस अब बजट सत्र से पहले सरकार से आपात सत्र बुलाए जाने की मांग कर रही है, ताकि कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव लाकर ये जान सके की कौन विधायक किसानों के साथ है और कौन नहीं। यह भी पढ़ें- कोवैक्सिन फैक्ट शीट, जानिए वैक्सीन लगाने के रिस्क और फायदे? [caption id="attachment_467033" align="aligncenter" width="700"]Congress MP Dependra Hooda आपात सत्र बुलाए सरकार, कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर लाएगी अविश्वास प्रस्ताव: दीपेंद्र हुड्डा[/caption] सांसद हुड्डा ने कहा कि दिल्ली में जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मिलने गए थे, तो सबको ये लगा था कि शायद किसानों के मुद्दे पर बात होगी, लेकिन वहां तो सीएम और उपमुख्यमंत्री आश्वासन देने जाते हैं कि उनकी कुर्सी पूरी तरह से सलामत है। यह भी पढ़ें- आंदोलन को तेजी देने के लिए एकमंच पर आएंगी विपक्षी पार्टियां, जन संसद का होगा आयोजन [caption id="attachment_467035" align="aligncenter" width="700"]Congress MP Dependra Hooda आपात सत्र बुलाए सरकार, कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर लाएगी अविश्वास प्रस्ताव: दीपेंद्र हुड्डा[/caption] खैर जो भी हो कृषि कानूनों पर विपक्ष को पूरी तरह से सरकार को घेरने का मौका मिल रहा है और किसान संवाद कार्यक्रम में जुटी भीड़ से भी साफ़ है की विपक्ष किसानों को इन कृषि कानूनों के बहाने ही सही अपने समर्थन में लाने में कामयाब रहा है।


Top News view more...

Latest News view more...