Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट, अब तक करीब 1 करोड़ लोग हो चुके हैं ठीक

Written by  Arvind Kumar -- January 04th 2021 03:40 PM
देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट, अब तक करीब 1 करोड़ लोग हो चुके हैं ठीक

देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट, अब तक करीब 1 करोड़ लोग हो चुके हैं ठीक

नई दिल्ली। देश में कोविड के दैनिक नये मामलों में लगातार गिरावट हो रही है। पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 16,504 नये मामले दर्ज हुए हैं। दैनिक मामलों में गिरावट के कारण सक्रिय मामलों की संख्‍या में लगातार गिरावट सुनिश्चित हुई है। देश में आज सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर 2,43,953 हो गई है। [caption id="attachment_463256" align="aligncenter" width="696"]Decline in Corona Cases देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट, अब तक करीब 1 करोड़ लोग हो चुके हैं ठीक[/caption] देश में अब तक परीक्षणों की संख्‍या कुल मिलाकर 17 करोड़ 50 लाख (17,56,35,761) से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों में 7,35,978 नमूनों की जांच की गई। भारत के परीक्षण बुनियादी ढांचे में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। आज के समय में देश में 2,299 प्रयोगशालाएं कार्यरत हैं। पिछले 11 दिनों में 1 करोड़ परीक्षण किये गये हैं। अधिक परीक्षणों के कारण पॉजिविटी दर घटकर 5.89 प्रतिशत हो गई है। यह भी पढ़ें- खटकड़ टोल पर धरना स्थल पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे सुरजेवाला, मोदी सरकार पर बोला हमला यह भी पढ़ें- केंद्र के साथ कल होने वाली बातचीत से पहले किसान नेता चढूनी का बड़ा बयान Decline in Corona Cases देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट, अब तक करीब 1 करोड़ लोग हो चुके हैं ठीक बड़ी संख्‍या में मरीजों के ठीक होने और दैनिक नये मामले कम होने के कारण भारत में कोविड के ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्‍या बढ़कर लगभग 1 करोड़ हो गई है। आज तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्‍या लगभग 99.5 लाख (99,46,867) हो गई है। इस कारण मरीजों के ठीक होने की दर 96.19 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 19,557 मरीज ठीक हुए हैं। [caption id="attachment_463257" align="aligncenter" width="696"]Decline in Corona Cases देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट, अब तक करीब 1 करोड़ लोग हो चुके हैं ठीक[/caption] 76.76 प्रतिशत ठीक हुए नये मरीज 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं। केरल में एक दिन में सबसे अधिक 4,668 रोगी ठीक हुए हैं। महाराष्‍ट्र और पश्चिम बंगाल में एक दिन में क्रमश: 2,065 और 1,432 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं।


Top News view more...

Latest News view more...