Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

कोरोना के रिकॉर्ड 1,26,789 नए मामले, 685 मौतें

Written by  Arvind Kumar -- April 08th 2021 12:05 PM -- Updated: April 08th 2021 12:09 PM
कोरोना के रिकॉर्ड 1,26,789 नए मामले, 685 मौतें

कोरोना के रिकॉर्ड 1,26,789 नए मामले, 685 मौतें

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1,26,789 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 685 नई मौतें हुई हैं। इसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,862 हो गई है। देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,29,28,574 हो गई है। Coronavirus Records break in india maharashtra delhi cases : India logs 126,315 cases in 24 hrsइस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,10,319 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,18,51,393 है। इस बीच कोरोना सैंपल टेस्ट को बढ़ाया जा रहा है। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,26,77,379 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,37,781 सैंपल कल टेस्ट किए गए। यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को शाहीनबाग ना समझे सरकार: टिकैत यह भी पढ़ें- दिल्ली AIIMS की ओपीडी रजिस्ट्रेशन बंद, ऑनलाइन सेवा जारी [caption id="attachment_487549" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus India Update कोरोना के रिकॉर्ड 1,26,789 नए मामले, 685 मौतें[/caption] इस बीच वैक्सीनेशन का काम भी जारी है। देश में कुल 9,01,98,673 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। बता दें कि देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से हुई है। [caption id="attachment_487550" align="aligncenter" width="696"]Coronavirus India Update कोरोना के रिकॉर्ड 1,26,789 नए मामले, 685 मौतें[/caption] फिलहाल, 45 साल के ऊपर के उम्र को लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके साथ ही सरकार ने कार्यस्थल पर भी वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है।


Top News view more...

Latest News view more...