Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

देश में कोरोनावायरस से एक दिन में सर्वाधिक 4,329 मौतें

Written by  Arvind Kumar -- May 18th 2021 10:41 AM
देश में कोरोनावायरस से एक दिन में सर्वाधिक 4,329 मौतें

देश में कोरोनावायरस से एक दिन में सर्वाधिक 4,329 मौतें

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेशक धीमी पड़ती जा रही है लेकिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4,329 मौतें हुईं जो कि एक दिन में हुई सबसे ज़्यादा मौतें हैं। 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है। वहीं भारत में एक दिन में COVID19 के 2,63,533 नए मामले आए हैं। पिछले कल भी 2 लाख 81 हजार मामले समाने आए थे। नए मामलों के बाद देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हो गई है। कोरोना वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। 4,22,436 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,15,96,512 हो गई है। हालांकि अभी भी देश में कुल 33,53,765 सक्रिय मामले हैं। Coronavirus India updates : India Records 2.81 Lakh Fresh COVID-19 Cases, 4,106 Deathsयह भी पढ़ें- लॉकडाउन में हरियाणा पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की खेप यह भी पढ़ें- हुड्डा ने सीएम खट्टर को लिखा खुला पत्र WHO worried about uncontrolled corona in India, said – second year of epidemic is fatal for the world इस बीच वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों पर चल रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 15,10,418 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,44,53,149 हो गया है।


Top News view more...

Latest News view more...