Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

काबू में आ रहा कोरोना संक्रमण! देश में सक्रिय मामले 5,61,908 रहे

Written by  Arvind Kumar -- November 02nd 2020 10:39 AM
काबू में आ रहा कोरोना संक्रमण! देश में सक्रिय मामले 5,61,908 रहे

काबू में आ रहा कोरोना संक्रमण! देश में सक्रिय मामले 5,61,908 रहे

  • भारत में काबू में आ रहा कोरोना संक्रमण!
  • 7% से भी कम बचे हैं Active cases
  • करीब 75 लाख मरीज़ पूर्णतया स्वस्थ हुए
  • Recovery Rate 91% पार कर नई ऊंचाई पर
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण अब काबू में आ रहा है! देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 45,230 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 82,29,313 है। वहीं 496 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,22,607 हो गई है। [caption id="attachment_445577" align="aligncenter" width="696"]Coronavirus Update काबू में आ रहा कोरोना संक्रमण! देश में सक्रिय मामले 5,61,908 रहे[/caption] 8,550 की गिरावट के बाद सक्रिय मामले 5,61,908 रह गए हैं। 53,285 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामले 75,44,798 हो गए हैं। यह भी पढ़ें- लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी, गृह मंत्री अनिल विज ने दिया ये बयान [caption id="attachment_445579" align="aligncenter" width="696"]Coronavirus Update काबू में आ रहा कोरोना संक्रमण! देश में सक्रिय मामले 5,61,908 रहे[/caption] वहीं कल (1 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 11,07,43,103 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,55,800 सैंपल कल टेस्ट किए गए। यह भी पढ़ें- निकिता को इंसाफ के लिए बल्लभगढ़ में पंचायत, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने किया लाठीचार्ज [caption id="attachment_445578" align="aligncenter" width="696"]Coronavirus Update काबू में आ रहा कोरोना संक्रमण! देश में सक्रिय मामले 5,61,908 रहे[/caption] हालांकि अभी कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर भी आशंका जताई जा रही है। ऐसे में अभी भी अलर्ट रहने की जरूरत है। त्योहारों के मौसम में भी कोरोना वायरस के मामले में वृद्धि हो सकती है।

Top News view more...

Latest News view more...