Advertisment

दिल्ली में कम हुई कोरोना की रफ्तार, संक्रमण दर घटकर 3.5% रह गई

author-image
Arvind Kumar
New Update
दिल्ली में कम हुई कोरोना की रफ्तार, संक्रमण दर घटकर 3.5% रह गई
Advertisment
नई दिल्ली। दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर है। दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार काफी कम हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर घटकर 3.5% रह गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा कि इसका ये मतलब नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया है। publive-image
Advertisment
Coronavirus : India reports 2,57,299 new COVID-19 cases, 4,194 deaths in last 24 hoursउन्होंने वैक्सीन की कमी को लेकर कहा कि दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है। केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं। कुछ वैक्सीन की डोज़ बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही हैं, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी। कल से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे। यह भी पढ़ें: हुड्डा बोले- किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस ले सरकार यह भी पढ़ें: MSMEs को 15 दिन में उद्योग शुरू करने की इजाजत दे रही है हरियाणा सरकार – डिप्टी सीएम
Advertisment
Coronavirus : India reports 2,57,299 new COVID-19 cases, 4,194 deaths in last 24 hours केजरीवाल ने कहा कि अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के व्यस्कों को ही वैक्सीन लगाने में 30 महीने से ज़्यादा लग जाएंगे। Coronavirus : India reports 2.59 lakh new Covid-19 cases, 4,209 deaths in last 24 hoursउन्होंने कहा कि दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएंगी। -
delhi-cm-arvind-kejriwal corona-cases-in-delhi corona-infection-rate delhi-vaccine-shortage
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment