
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अब देश में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 10,38,716 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 34,884 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इस दौरान 671 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में 3,58,692 सक्रिय मामले, 6,53,751 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 26,273 मौतें शामिल हैं।
मंत्रालय के अनुसार, वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोविड 19 के कुल 2,92,589 कोरोनावायरस के मामले हैं और इससे अब तक 11,452 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं तमिलनाडु में कोरोना की वजह से 2,315 मौतें हुई हैं और कुल 1,60,907 मामले सामने आए हैं। जबकि दिल्ली में कुल 1,20,107 मामले हैं और वायरस के कारण 3,571 मौतें हुई हैं।
इस बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि COVID-19 के लिए 17 जुलाई तक 1,34,33,742 नमूनों का परीक्षण किया गया है, इनमें से 3,61,024 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था।
—PTC NEWS—