Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 15,968 नए मामले आए सामने

Written by  Arvind Kumar -- January 13th 2021 12:36 PM
कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 15,968 नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 15,968 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 15,968 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,04,95,147 हो गई है। वहीं 202 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,51,529 हो गई है। [caption id="attachment_465754" align="aligncenter" width="696"]Corona Cases in India कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 15,968 नए मामले आए सामने[/caption] देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,14,507 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,01,29,111 है। भारत में पिछले 7 महीनों में अब तक के सबसे कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। [caption id="attachment_465753" align="aligncenter" width="696"]Corona Cases in India कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 15,968 नए मामले आए सामने[/caption] समाज और सरकार दोनों के सहयोग से केंद्र द्वारा अपनाई गई प्रभावी रणनीति की वजह से कोविड-19 मामलों में लगातार कमी आ रही है। कोविड से रोजाना मरने वालों की संख्या भी घट रही है। यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कृषि कानूनों के लागू होने पर लगाई रोक जांच की सुविधाओं में विस्तार से पॉजिटिव मामलों की संख्या में भी कमी आई है। देश में साप्ताहिक स्तर पर पॉजिटिव मामले 2.06 प्रतिशत रह गए हैं। 22 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में पॉजिटिव मामले राष्ट्रीय औसत से भी कम हैं। [caption id="attachment_465752" align="aligncenter" width="696"]Corona Cases in India कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 15,968 नए मामले आए सामने[/caption] ब्रिटेन में पाए गए नए तरह के कोरोना वायरस से अबतक देश में कुल 96 लोग संक्रमित हुए हैं। पिछले 24 घंटो के दौरान ऐसा कोई और मामला सामने नहीं आया है। यह भी पढ़ें- नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर Whatsapp की सफाई, कही ये बात


Top News view more...

Latest News view more...