Advertisment

गुरुग्राम में कोरोना का कहर, 48 घंटों में 5 की मौत, 10 वेंटिलेटर पर

author-image
Arvind Kumar
New Update
गुरुग्राम में कोरोना का कहर, 48 घंटों में 5 की मौत, 10 वेंटिलेटर पर
Advertisment
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 48 घंटों में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद 10 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर हैं। साइबर सिटी में अब तक 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
Advertisment
publive-imageगुरुग्राम में कोरोना के 88 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। गुरुग्राम में टोटल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 2417 पहुंच गया है। गुरुग्राम में 1766 संक्रमित मरीज स्पेशल कोविड अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। publive-imageहिमाचल में कोरोना वायरस से छठी मौत, IGMC में महिला ने तोड़ा दम हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से छठी मौत हुई है। हमीरपुर की महिला ने शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में दम तोड़ा है। महिला को हमीरपुर से शिमला रेफर किया गया था। यहां बीते एक सप्ताह से इसका इलाज चल रहा था। इससे पहले हिमाचल में कोरोना से पांच मौतें हुई हैं। इनमें हमीरपुर के दो लोगों ने मंडी में दम तोड़ा है। मंडी के युवक की शिमला में मौत हुई थी जबकि एक मौत धर्मशाला में हुई थी। हिमाचल में अब तक कोरोना के कुल मामले 448 हो गए हैं। Coronavirus Cases Gurugram | 5 killed in 48 hours, 10 on ventilatorभारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 9,985 मामले सामने आए हैं और 279 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल 2,76,583 है, जिनमें 1,33,632 सक्रिय मामले, 1,35,206 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 7,745 मौतें शामिल हैं। ---PTC NEWS----
coronavirus-cases-gurugram corona-death-gurugram
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment