Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी, सीएम बोले- टेस्ट की संख्या दोगुना करने जा रहे

Written by  Arvind Kumar -- August 26th 2020 02:13 PM
दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी, सीएम बोले- टेस्ट की संख्या दोगुना करने जा रहे

दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी, सीएम बोले- टेस्ट की संख्या दोगुना करने जा रहे

नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कल शाम को जारी की गई रिपोर्ट में 1,500 से ज्यादा मामले थे और ​आज शाम को जारी की जाने वाली रिपोर्ट में 1,693 केस हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा कि दिल्ली में हम टेस्ट की संख्या को दोगुना करने जा रहे हैं। एक हफ्ते में हम टेस्ट की संख्या को बढ़ाकर 40,000 करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर अपने आवास पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कोरोना से निपटने के लिए आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। जिसमें टेस्ट की संख्या बढ़ाया जाना भी शामिल है। Coronavirus Cases in Delhi | Corona Test to Be Doubled in Delhi बता दें कि दिल्ली में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ज़्यादा है। अगस्त के महीने में दिल्ली में मृत्य दर 1.4% पहुंच गई जो पूरे देश में सबसे बेहतर है। गौर हो कि भारत में पिछले 24 घंटे में COVID 19 के 67,151 नए मामले सामने आए और 1,059 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 32,34,475 हो गई है, जिसमें 7,07,267 सक्रिय मामले, 24,67,759 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 59,449 मौतें शामिल हैं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...