Tue, Apr 23, 2024
Whatsapp

गांवों में सफाई पर सरकार का बड़ा फैसला, हर पंचायत को सफाई के लिए 20 हज़ार मंजूर

Written by  Arvind Kumar -- April 06th 2020 06:09 PM
गांवों में सफाई पर सरकार का बड़ा फैसला, हर पंचायत को सफाई के लिए 20 हज़ार मंजूर

गांवों में सफाई पर सरकार का बड़ा फैसला, हर पंचायत को सफाई के लिए 20 हज़ार मंजूर

चंडीगढ़। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के प्रकोप की रोकथाम के लिए गाँवों में स्वच्छता गतिविधियों हेतु 20-20 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है। चौटाला ने कहा कि गाँवों में स्वच्छता गतिविधियों के लिए विभिन्न जिलों द्वारा अतिरिक्त धनराशि की माँग पर राज्य सरकार ने स्व संसाधनों वाली ग्राम पंचायतों को स्वयं स्वच्छता गतिविधियों को संचालित करने और अपने स्वयं के संसाधनों (एफडी पर प्राप्त ब्याज आय सहित) से दो लाख रुपये से कम की वार्षिक आय वाली ग्राम पंचायतों को 20-20 हजार रुपये जारी करने का निर्णय लिया है।  Coronavirus Funds Approved to sanitizes Haryana Villagesउन्होंने कहा कि राज्य के अतिरिक्त उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने संबंधित जिलों की ऐसी ग्राम पंचायतों का विवरण दें जिनकी वार्षिक आय अपने स्वयं के संसाधनों (एफडी से ब्याज आय सहित) से दो लाख रुपये से कम है ताकि आवश्यक धन राशि जारी की जा सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शेष ग्राम पंचायतें, जो पूर्वोक्त मानदंडों के अंतर्गत नहीं आती हैं, को स्वयं के संसाधनों से 20,000 रुपये तक की स्वच्छता गतिविधियों को करने की अनुमति दी जाएगी। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...