Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस: पंचकूला में एक दिन में 173 नए मामले आए सामने

Written by  Arvind Kumar -- August 26th 2020 05:42 PM
कोरोना वायरस: पंचकूला में एक दिन में 173 नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस: पंचकूला में एक दिन में 173 नए मामले आए सामने

पंचकूला। (उमंग श्योराण) पंचकूला में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ कर एक दिन में 173 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री के OSD भूपेश्वर दयाल और कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि 173 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में हरियाणा विधानसभा के 23 कर्मचारियों सहित पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों व क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मरीज़ शामिल हैं। साथ ही कुछ कोरोना संक्रमित मरीज़ अन्य जिलों व राज्यों के भी शामिल हैं। Coronavirus Haryana | Corona Cases in Panchkula सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...