Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

हरियाणा की सत्ता में घुसा 'कोरोना वायरस', मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक चपेट में आए

Written by  Arvind Kumar -- August 25th 2020 01:59 PM
हरियाणा की सत्ता में घुसा 'कोरोना वायरस', मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक चपेट में आए

हरियाणा की सत्ता में घुसा 'कोरोना वायरस', मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक चपेट में आए

चंडीगढ़। कोरोना वायरस ने देशभर में कोहराम मचा रखा है। बावजूद इसके बीजेपी नेता जनसभाएं करने और जनसंपर्क बढ़ाने में मशगूल हैं! इसका नतीजा ये निकला की कई नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। इन नेताओं ने अपने साथ-साथ आम लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डाला है। हरियाणा सरकार के मुखिया मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सीएम के अलावा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं बीजेपी के दो विधायकों की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। हैरानी की बात है कि हरियाणा में कोरोना के इस कहर के बीच बीते कुछ दिनों में सीएम ने अपने दौरे जारी रखे। करनाल से लेकर बरोदा के खानपुर तक पब्लिक गैदरिंग में खुद सीएम भी कई बार नजर आए। यहां सैकड़ों लोगों से उनकी मुलाकात हुई। Coronavirus Haryana | Many Politician Report Positive for Coronavirus हालांकि उन्होंने ट्वीट कर सभी को क्वारंटीन होने के सख्त आदेश दे दिए लेकिन वो लोग जो संक्रमित हो गए, उनका पता कैसे चलेगा, और वो क्वारंटीन हो भी रहे हैं, इसकी जानकारी कैसे होगी? सीएम यदि चाहते तो ऑनलाइन प्लैटफॉर्म के ज़रिए भी ये काम कर सकते थे लेकिन उनके लिए बरोदा उपचुनाव की गणित ज्यादा महत्वपूर्ण लगी बजाए इसके कि वो प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के बारे में सोचते! Coronavirus Haryana | Many Politician Report Positive for Coronavirus सत्ता पर कोरोना के इस कहर के चलते मामला अब और ज्यादा गंभीर भी हो गया है। हरियाणा में हालातों को पटरी पर लाने की कोशिश और दावे तो सरकारी तंत्र ने खूब किए थे लेकिन अब उसी सरकारी तंत्र को कोरोना का वायरस अंदर तक नुकसान पहुंचाने पर आमादा है। दरअसल बीते दिनों सीएम मनोहर लाल ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ बैठकर पंजाब के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। शेखावत के पॉजिटिव आने के बाद सीएम ने कोरोना टेस्ट करवाया था और आइसोलेट हो गए थे। उस समय सीएम की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। एहतियात के तौर पर सीएम ने अपने आपको 3 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया था। लेकिन अब जब विधानसभा के मॉनसून सत्र से पहले सीएम का टेस्ट किया गया तो वो पॉजिटिव पाए गए। इसमें गौर करने की बात ये है कि सीएम सहित किसी भी अन्य नेता को कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे! बल्कि विधानसभा सत्र से पहले ऐहतियात के तौर पर ये टेस्ट कराए गए थे जिसमें अब एक के बाद एक मंत्री, विधायक, अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। मुख्यमंत्री और विधानसभा स्पीकर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण अब हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है। 26 अगस्त से शुरू होने वाला मॉनसून सत्र क्या ऐसी स्थिति में भी जारी रहेगा या फिर इसे स्थगित किया जाता है? हालांकि चर्चा है कि विधानसभा सत्र बस एक दिन का हो सकता है! इस पर अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। Coronavirus Haryana | Many Politician Report Positive for Coronavirus यहां आपको बता दें कि इस सत्र से पहले सभी विधायकों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है। इस दौरान हुए टेस्ट में कई विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब नेताओं के संक्रमण की यह चेन काफी आगे तक जुड़ती जा रही है। इन नेताओं ने ना सिर्फ अपनी जिंदगी को खतरे में डाला बल्कि आम लोगों की जिंदगी की परवाह भी नहीं की। इसी के चलते हरियाणा में अब कोरोना वायरस की लंबी चेन बनती जा रही है। जिसे तोड़ना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगा। इससे पहले भाजपा के दो सांसद भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे पहले हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। हालांकि अब बृजेंद्र सिंह ठीक हो चुके हैं। इसी तरह से कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी को भी कोरोना है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...