Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, कई गिरफ्तार

Written by  Arvind Kumar -- March 24th 2020 08:11 AM
लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, कई गिरफ्तार

लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, कई गिरफ्तार

पंचकूला। प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लागू की हुई है। जिसके तहत एक जगह पर पांच से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित नही होगें। उसके बावजूद शराब के ठेकों के बाहर भारी संख्या में लोग शराब लेने के लिए पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम को पुलिस चौंकी सैक्टर-16 पंचकूला को सूचना मिली थी की गांव बुढ़नपुर में शराब का ठेका खुला हुआ हैं और वहां पर भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस वहां पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी को देख ठेके के बाहर खड़े लोग भाग गये। [caption id="attachment_397276" align="aligncenter" width="700"]Haryana Police strict on Lock down offenders लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, कई गिरफ्तार[/caption] पुलिस द्वारा सेल्समैन राजेश व उमेद को गिरफ्तार किया गया है। राजीव कॉलोनी में भी शराब के ठेके पर काफी भीड़ जमा होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौका पर पहुंच कर ठेके के सेल्समैन कमलेश कुमार व रीत लाल को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह सैक्टर-14 स्थित दोनों ठेकों पर लोग काफी संख्या में पहुंचे हैं। सूचना पाते ही सैक्टर-14 थाने पुलिस कर्मी पहुंचे और दोनों शराब के ठेकों से सेल्समैनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अक्षय, सुधीर व अमलेश के रूप में हुई। सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...