Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

फतेहाबाद के लिए राहत की खबर, कोटा से लाए गए 18 छात्रों और दो अभिभावकों की रिपोर्ट नेगेटिव

Written by  Arvind Kumar -- April 28th 2020 02:41 PM
फतेहाबाद के लिए राहत की खबर, कोटा से लाए गए 18 छात्रों और दो अभिभावकों की रिपोर्ट नेगेटिव

फतेहाबाद के लिए राहत की खबर, कोटा से लाए गए 18 छात्रों और दो अभिभावकों की रिपोर्ट नेगेटिव

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) कोटा से फतेहाबाद लाए गए 18 विद्यार्थियों सहित कुल 21 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जोकि फतेहाबाद के लिए राहत भरी खबर है। रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद सभी को 12 दिनों के लिए घर पर क्वारंटाईन किया गया है। इससे पहले सभी को फतेहाबाद की राम सेवा समिति और अग्रवाल धर्मशाला में रखा गया था।  Coronavirus Haryana Report of 18 students and two parents brought from Kota negativeइस संबंध में फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी सीएमओ डॉ हनुमान सिंह ने बताया कि कोटा से रोडवेज बसों में भरकर 11 छात्राओं, 6 छात्र, दो महिला अभिभावक व एक बच्चे को लाया गया था। जिन्हें फतेहाबाद की दो धर्मशाला में रखा गया। आज उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इसके बाद सभी को अपने-अपने घर भेज दिया गया है। सभी को 12 दिनों तक अपने घर पर ही क्वारंटाईन रहना होगा। गौरतलब है कि सरकार के आदेश के बाद कोटा में फंसे फतेहाबाद के विद्यार्थियों को लाने के लिए रोडवेज बस से भेजी गई थी। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...