Advertisment

कोरोना वायरस: जाजरू गांव पर युवकों का सख्त पहरा

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
कोरोना वायरस: जाजरू गांव पर युवकों का सख्त पहरा
Advertisment
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए अब समाज के लोगों ने भी जिम्मेदारी उठानी शुरू कर दी है। फरीदाबाद के गांव जाजरू में गांव के युवकों ने गांव में आने वाले सभी रास्तों पर पहरा सख्त कर दिया है और किसी भी व्यक्ति को अब गांव में अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। गांव के युवकों ने साफ किया है कि उनके गांव में भी कई मुसलमान परिवार रहते हैं जिनके संबंध निजामुद्दीन मरकज से जुड़े लोगों के साथ भी हैं। Coronavirus Haryana | Villager Vigil on Village Border कोरोना वायरस: जाजरू गांव पर युवकों का सख्त पहरा इसलिए वह जो भी व्यक्ति गांव में आ रहा है उसके पहले कागजात देख रहे हैं और गांव का नागरिक होने पर ही उसे अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ गांव से बाहर भी किसी को बेवजह नहीं निकलने दिया जा रहा। इस गांव के चौराहों पर पुलिस बेशक नजर नहीं आती मगर गांव के युवक ही पुलिस प्रशासन की पूरी भूमिका निभा रहे हैं। ---PTC NEWS----
coronavirus-haryana villager-vigil
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment