Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस: हिमाचल में दो मामलों की पुष्टि, प्रदेश की सीमाएं सील, वापस भेजे पर्यटकों के 600 वाहन

Written by  Arvind Kumar -- March 21st 2020 10:59 AM -- Updated: March 21st 2020 11:00 AM
कोरोना वायरस: हिमाचल में दो मामलों की पुष्टि, प्रदेश की सीमाएं सील, वापस भेजे पर्यटकों के 600 वाहन

कोरोना वायरस: हिमाचल में दो मामलों की पुष्टि, प्रदेश की सीमाएं सील, वापस भेजे पर्यटकों के 600 वाहन

शिमला। पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में देशी और विदेशी नागरिकों को लेकर आने वाली सभी बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश की सीमाएं सील कर दी गई हैं और किसी भी बाहरी को प्रदेश में आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इस बीच पुलिस प्रशासन ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से पर्यटकों को लाने वाले लगभग 600 वाहनों को कल शाम से परवाणू सीमा से वापस भेज दिया है। [caption id="attachment_396720" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus Himachal sends back 600 tourist vehicles कोरोना वायरस: हिमाचल में दो मामलो की पुष्टि, प्रदेश की सीमाएं सील, वापस भेजे पर्यटकों के 600 वाहन[/caption] उधर नेपाल और इजरायल के नागरिकों सहित 35 से अधिक पर्यटकों को सरकार ने आज मंडी से वापस भेज दिया। सुंदरनगर के SDM राहुल चौहान ने कहा कि "वे मनाली जा रहे थे"। कल शिमला से आठ पर्यटकों को वापस भेज दिया गया था।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि सरकार ने राज्य में इस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए पहले से ही निवारक उपाय और उपचारात्मक कदम उठाए हैं। राज्य में प्रवेश करने वाली सभी बसों और वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा है और यहां आने वाले बाहरी लोगों की जांच करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज और मेडिकल कॉलेज नेर चैक में अलगाव वार्ड स्थापित किए गए हैं। [caption id="attachment_396744" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus Himachal sends back 600 tourist vehicles कोरोना वायरस: हिमाचल में दो मामलो की पुष्टि, प्रदेश की सीमाएं सील, वापस भेजे पर्यटकों के 600 वाहन[/caption] जय राम ठाकुर ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों और गलत सूचनाओं पर भरोसा न करें और इस वायरस से निपटने के लिए सरकार को अपना पूरा सहयोग दें। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के दो मामलों की अभी तक पुष्टि हुई है। इनमें एक महिला है और एक पुरुष। दोनों कांगड़ा जिला के हैं। यह भी पढ़ें: पंचकूला में कोरोना का पॉजिटिव मामला, चंडीगढ़ की युवती को मसाज करने वाले महिला को हुआ कोरोना ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...