Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

देश में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड 83,883 की बढ़ोतरी, 38 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

Written by  Arvind Kumar -- September 03rd 2020 10:31 AM
देश में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड 83,883 की बढ़ोतरी, 38 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

देश में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड 83,883 की बढ़ोतरी, 38 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 83,883 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,53,407 पहुंच गई है। वहीं कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में देश में 1,043 मौतें हुई। देश में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा 67,376 पहुंच गया है। देश में 8,15,538 सक्रिय मामले, 29,70,493 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले हैं। Coronavirus India| Single-day spike of 83,883 new positive cases बुधवार को COVID-19 परीक्षण के लिए कुल 11,72,179 नमूने एकत्र किए गए, देश में कोरोनोवायरस के लिए परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 4.55 करोड़ से अधिक है। यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी। इस बीच, भारत की केस फैटलिटी रेट (सीएफआर) 1.76 प्रतिशत है, जो वैश्विक स्तर पर सबसे कम है, जबकि वैश्विक सीएफआर 3.3 प्रतिशत है। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में 48 लोगों की मृत्यु / मिलियन की आबादी है, यह भी दुनिया में सबसे कम में से एक है, जबकि वैश्विक औसत 110 मौत / मिलियन आबादी है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...