Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 22752 नए मामले, 482 मौतें

Written by  Arvind Kumar -- July 08th 2020 10:27 AM
कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 22752 नए मामले, 482 मौतें

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 22752 नए मामले, 482 मौतें

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,752 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में कोरोनोवायरस के कुल मामले 7,42,417 तक पहुंच गए हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल मामलों में से 4,56,830 रोगियों को बीमारी से ठीक किया गया है, जबकि एक मरीज को विस्थापित किया गया है। अब देश में कोरोना वायरस के 2,64,944 सक्रिय मामले हैं।

वहीं कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 482 मौतें हुईं हैं। भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 20,642 हो गया है। Coronavirus India tally reaches 7,42,417 | Corona Cases in India केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित है। यहां कोरोना वायरस के 2,17,121 मामले सामने आए हैं और 9,250 लोगों की मौत हुई है। वहीं तमिलनाडु - COVID-19 से दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां कोरोनोवायरस के कारण कुल 1,18,594 संक्रमित हुए हैं और 1,636 मौतें हुई हैं। जबकि दिल्ली में 3,165 मौतों सहित कुल 1,02,831 COVID-19 मामले हैं। Coronavirus India tally reaches 7,42,417 | Corona Cases in India

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बुधवार को जानकारी दी कि COVID-19 के लिए कुल 1,04,73,771 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 2,62,679 नमूनों का मंगलवार को परीक्षण किया गया।


---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...