Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75760 मामले आए सामने, 1023 मौतें

Written by  Arvind Kumar -- August 27th 2020 10:06 AM
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75760 मामले आए सामने, 1023 मौतें

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75760 मामले आए सामने, 1023 मौतें

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 75,760 नए मामले सामने आए हैं और 1,023 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 33,10,235 हो गई है, जिसमें 7,25,991 सक्रिय मामले, 25,23,772 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 60,472 मौतें शामिल हैं। वहीं 26 अगस्त तक टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 3,85,76,510 है, जिसमें 9,24,998 सैंपल का टेस्ट कल किया गया। यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दी है। Coronavirus India Update Corona Cases in India इस बीच देश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल भी चल रहा है। ट्रायल के शुरूआती नतीजे उत्साहजनक रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही वैक्सीन का ट्रायल पूरा होगा और यह वैक्सीन बाजार में उपलब्ध होगी। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...