Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

देश में कोरोना वायरस के मामले 5 लाख के पार

Written by  Arvind Kumar -- June 27th 2020 12:23 PM
देश में कोरोना वायरस के मामले 5 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस के मामले 5 लाख के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले पांच लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में 18,552 नए मामले दर्ज किए गए। इसकके साथ ही देश में COVID19 के मामलों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 384 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,08,953 है, जिसमें 1,97,387 सक्रिय मामले, 2,95,881 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 15,685 मौतें शामिल हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 5,024 मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,52,765 और मृतकों की संख्या बढ़कर 7,106 हो गई है। उधर दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3,460 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 77,240 हो गया है। राजधानी में 47,091 मरीज रोगमुक्त हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जांच में तेजी लाई जा रही है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 21 हजार 144 टेस्ट किए गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कहा कि राज्य सरकार कोरोना को लेकर अब बहुत आक्रामक जांच और आइसेलोशन रणनीति पर काम कर रही है। Coronavirus India Update | Corona Cases in India | कोराना के मामले वहीं देश भर में कोविड-19 की जांच के लिए प्रयोगशालाओं का नेटवर्क बढ़ाने के प्रयासों के तहत आईसीएमआर ने पिछले 24 घंटों के दौरान नेटवर्क में 11 नई प्रयोगशालाओं को शामिल किया है। भारत में इस समय कोविड-19 जांच के लिए पूरी तरह से समर्पित 1016 नैदानिक ​​प्रयोगशालाएं हैं। इसमें सरकारी क्षेत्र की 737 और निजी क्षेत्र की 279 प्रयोगशालाएं शामिल हैं। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...