Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस: इस घर में पड़ोसियों व रिश्तेदारों की NO एंट्री

Written by  Arvind Kumar -- April 08th 2020 09:51 AM -- Updated: April 08th 2020 09:54 AM
कोरोना वायरस: इस घर में पड़ोसियों व रिश्तेदारों की NO एंट्री

कोरोना वायरस: इस घर में पड़ोसियों व रिश्तेदारों की NO एंट्री

रेवाड़ी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपने घरों में रहकर इसका पालन करने की अपील भी की है। अब रेवाड़ी के विकास नगर के एक परिवार ने अपने घर के बाहर नोटिस चस्पा कर किसी को उनके घर ना आने की अपील की है। नंदिनी ने बताया कि पीएम मोदी की अपील पर सभी लोगों को लॉकडाउन का अपने घरों में रहकर पालन करना चाहिए। ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन के चलते फ़्री हैं। इसलिए वह अपने पड़ोस व रिश्तेदारों के यहां जाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहें है। [caption id="attachment_399743" align="aligncenter" width="640"]Coronavirus No Entry Poster out side house at Rewari कोरोना वायरस: इस घर में पड़ोसियों व रिश्तेदारों की NO एंट्री[/caption] नंदिनी ने बताया कि हम लॉकडाउन का ठीक से पालन कर रहें है और अपने घर की लक्ष्मण रेखा को नही लांघ रहें, लेकिन कुछ लोग है कि मानते ही नहीं। कोई ना कोई बहाना कर वह उनके घर आ रहें है। इसी को रोकने के लिए उन्होंने अपने घर के बाहर एक नोटिस चस्पा कर पड़ोसियों व रिश्तेदारों को लॉकडाउन तक उनके घर ना आने की अपील है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...