Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस: इटली की 95 वर्षीय महिला ने घातक बीमारी को दी मात!

Written by  Arvind Kumar -- March 21st 2020 04:23 PM
कोरोना वायरस: इटली की 95 वर्षीय महिला ने घातक बीमारी को दी मात!

कोरोना वायरस: इटली की 95 वर्षीय महिला ने घातक बीमारी को दी मात!

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। इटली में यह काफी तेजी से बढ़ रहा है। इटली में मौत का आंकड़ा अब चीन से आगे निकल गया है, जहां इसका प्रकोप शुरू हुआ है। इटली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,032 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या भी 47021 पर पहुंच गई है। इटली के लोम्बार्डी का उत्तरी क्षेत्र इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इस क्षेत्र में 2,549 मौतें हुई हैं, जबकि 22,264 लोग संक्रमित हुए हैं। [caption id="attachment_396837" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus patient of Italy's recovers from virus कोरोना वायरस: इटली की 95 वर्षीय महिला ने घातक बीमारी को दी मात![/caption] ऐसे में इस महामारी के प्रति लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है। इस बीच किसी मरीज का इस बीमारी से उभरना बड़ी बात है। ऐसा ही मामला इटली के मोडेना से सामने आया है जहां एक 95 वर्षीय बुजुर्ग ने इस घातक बीमारी को मात दी है! मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 95 वर्षीय एक महिला कथित रूप से इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो गई है।

हालांकि महिला के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। महिला का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें महिला अस्पताल में बेड पर अपने डॉक्टरों के साथ देखी जा सकती है। यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: हिमाचल में दो मामलों की पुष्टि, प्रदेश की सीमाएं सील, वापस भेजे पर्यटकों के 600 वाहन ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...