Advertisment

लोगों को बगैर मास्क घूमते देखा तो संगीता ने घर बनाकर मुफ्त बांटने शुरु कर दिये मास्क

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
लोगों को बगैर मास्क घूमते देखा तो संगीता ने घर बनाकर मुफ्त बांटने शुरु कर दिये मास्क
Advertisment
हिसार। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मास्क एक कारगर हथियार है जिससे संक्रमण रोककर वायरस के हौंसलों को पस्त किया जा सकता है। लेकिन देश में एक तबके के पास हर रोज नया मास्क खरीदने की कुव्वत नहीं है। इसी समस्या को दूर करने के लिए हांसी की एक महिला ने अपने घर पर मास्क बनाने की ठान ली। हांसी में रहने वाली संगीता अपनी कला जीवन समिति के सदस्यों के साथ मिलकर तीन हफ्ते से मास्क बना रही है और हजारों मास्क जरुरतमंदों में मुफ्त बांट चुकी है। Sangeeta started distributing home made masks लोगों को बगैर मास्क घूमते देखा तो संगीता ने घर बनाकर मुफ्त बांटने शुरु कर दिये मास्क संगीता ने बताया कि एक दिन उसने सोचा कि हर रोज नया मास्क खरीदना हर किसी के संभव नहीं है। जबकि कपड़े के मास्क से लोगों की बचत भी होगी, क्योंकि इसे धोने के बाद फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। रविवार को सब्जी मंडी में मास्क बांट रही संगीता ने बताया कि वह कला जीवन समिति से जुड़ी है और मास्क बनाने के काम में उसके साथ मीनाक्षी, प्रियंका, नीलाम रेणु व सरोज जुड़ी हुई हैं। हर रोज दिनचर्या से दो घंटे निकलती हैं और औसतन वह 100 मास्क बना रही हैं। विधायक विनोद भयाना ने भी रविवार को सब्जी मंडी पहुंचकर मास्क बांट रही संगीता व उनकी टीम के नेक कार्य की सराहना की। ---PTC NEWS----
coronavirus-haryana hisar-sangeeta-making-masks
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment