Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस 'वैक्सीन' की खबर सबसे पहले पीटीसी न्यूज पर, देश दुनिया से लगातार ग्राउंड कवरेज जारी

Written by  Arvind Kumar -- April 04th 2020 10:57 AM -- Updated: April 04th 2020 11:00 AM
कोरोना वायरस 'वैक्सीन' की खबर सबसे पहले पीटीसी न्यूज पर, देश दुनिया से लगातार ग्राउंड कवरेज जारी

कोरोना वायरस 'वैक्सीन' की खबर सबसे पहले पीटीसी न्यूज पर, देश दुनिया से लगातार ग्राउंड कवरेज जारी

चंडीगढ़। कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर सबसे पहले आपको पीटीसी न्यूज पर मिल रही है। दुनिया में जहां पीटीसी नेटवर्क कोविड-19 की लगातार ग्राउंड कवरेज दिखा रहा है। वहीं भारत में भी कोरोना से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले आपको पीटीसी न्यूज पर देखने को मिल रही है। कोरोना वायरस की वैक्सीन 'कोरोफ्लू' की खबर भी सबसे पहले पीटीसी न्यूज ने ही दर्शकों तक पहुंचाई थी।* जिस खबर के बाद इस महामारी से फैले डर से लोगों को राहत मिली। हमने यह खबर 12 बजकर 9 मिनट पर अपने दर्शकों को दिखाई थी जबकि अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने इसके बाद ही इस खबर को प्रकाशित किया था।* [caption id="attachment_399010" align="aligncenter" width="700"]Coronavirus Vaccine News First on PTC News | COVID-19 कोरोना वायरस 'वैक्सीन' की खबर सबसे पहले पीटीसी न्यूज पर, देश दुनिया से लगातार ग्राउंड कवरेज जारी[/caption] दरअसल हैदराबाद की भारत बायोटेक इंटरनेशनल कंपनी ने विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के सहयोग से कोरोफ्लू वैक्सीन के निर्माण की शुरूआत की है। साथ ही इसके क्लीनिकल ट्रायल की भी शुरूआत की गई है। इस वैक्सीन के विभिन्न परीक्षणों में तीन से छह माह का वक्त लग सकता है। यह भी पढ़ें: भारत में तैयार की जा रही कोरोना से निपटने की वैक्सीन, भारत बायोटेक का दावा

गौर हो कि अभी तक दुनिया में कोरोना वायरस से लड़ने की कोई भी वैक्‍सीन नहीं बनाई जा सकी है। तमाम दवा कंपनियां वैक्‍सीन बनाने के काम में लगी हुई हैं। अमेरिका में भी वैक्‍सीन अभी परीक्षण के चरण में ही है। ---PTC NEWS--- *उपलब्ध जानकारी के मुताबिक हिंदी मीडिया में सबसे पहले पीटीसी न्यूज ने यह खबर प्रकाशित की थी।


Top News view more...

Latest News view more...