Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

सीएम चन्नी के भतीजे हनी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, अवैध रेत खनन और मनी लॉड्रिंग से जुड़ा है मामला

Written by  Vinod Kumar -- February 11th 2022 04:12 PM
सीएम चन्नी के भतीजे हनी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, अवैध रेत खनन और मनी लॉड्रिंग से जुड़ा है मामला

सीएम चन्नी के भतीजे हनी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, अवैध रेत खनन और मनी लॉड्रिंग से जुड़ा है मामला

मनी लॉंड्रिंग के केस में फंसे पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी (Bhupinder Singh Honey) को आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने हनी को अवैध रेत खनन मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें साल 2018 में अवैध बालू खनन के मामले में इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की जांच के दौरान भूपिंदर सिंह का नाम सामने आया था। इसके बाद ईडी ने इस मामले में इसी साल जनवरी में भूपिंदर सिंह और उसके सहयोगियो के घर और दफ्तरों पर छापे मारे थे। ED ने छापेमारी के दौरान करीब दस करोड़ की नगदी, 21 लाख के गहने और एक रौलेक्स घड़ी बरामद की थी। ईडी का कहना है कि हनी से कई अहम पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। भूपिंदर सिंह हनी ने स्वीकार किया है कि जो 10 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई है, वह उसके ही हैं। ईडी ने आरोप लगाया है कि भूपिंदर सिंह को अवैध खनन से भी पैसा मिल रहा था। ईडी ने हनी के बिजनेस पार्टनर कुदरतदीप सिंह का बयान भी दर्ज किया था। हनी के पास कुछ दस्तावेज मिले, जिनमें लिखा था कि हनी कथित तौर पर ट्रांसफर और पोस्टिंग के एवज में अधिकारियों से पैसे लेता था। कांग्रेस का दावा राजनीति से प्रेरित है कार्रवाई दूसरी ओर कांग्रेस, ED की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रही है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी कहा था - 'कानून अपना काम कर रहा है और हमें उस पर कोई आपत्ति नहीं है।" बता दें कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह को ईडी ने तीन फरवरी को पहले पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने सवालों के सही जवाब नहीं दिए। इसलिए उन्हें देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, ईडी के अधिकारी खुलकर तो कुछ नहीं बता रहे हैं लेकिन इतना साफ है कि सीएम के कई अन्य रिश्तेदार भी जांच के दायरे में आ सकते हैं।


Top News view more...

Latest News view more...