Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

साइबर सिटी में फटा कोरोना बम, 24 घंटे में 157 मामले आये सामने

Written by  Arvind Kumar -- May 30th 2020 07:58 PM
साइबर सिटी में फटा कोरोना बम, 24 घंटे में 157 मामले आये सामने

साइबर सिटी में फटा कोरोना बम, 24 घंटे में 157 मामले आये सामने

गुरुग्राम। लॉक डाउन 4.0 साइबर सिटी पर भारी पड़ने लगा है। ऐसा हम नहीं बल्कि जिला स्वास्थ्य विभाग के बीते 12 दिन के आकड़ें कह रहे हैं। बीती 18 मई से आज तक का आंकड़ा 382 तक जा पहुंचा है। लॉक डाउन 4.0 में दी जाने वाली छूट या यूं कहें आज़ादी कहीं ना कहीं कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देती जरूर नज़र आ रही है! साइबर सिटी में आज यानी 24 घंटे में 157 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। COVID 19 | 157 Corona Cases Reported in Cyber City Gurugram in Last 24 Hoursयानी बीते 12 दिन के भयावह आकड़ों के बाद साइबर सिटी रेड जोन के मुहाने पर फिर से आ खड़ा हुआ है। ऐसे में जिला प्रशासन या फिर प्रदेश सरकार कैसे दिन प्रतिदिन बढ़ने वाली चुनौतियों से निपटेगी यह जरूर देखने वाली बात होगी।

साइबर सिटी में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़ कर 677 पहुंच गया है। इसमें 450 एक्टिव केस सपेशल कोविड अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं जबकि 224 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। ---PTC NEWs--


Top News view more...

Latest News view more...