Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

हरियाणा पुलिस ने 3 माह में पकड़े 472 नशा तस्कर, करोंड़ों का नशीला पदार्थ बरामद

Written by  Arvind Kumar -- September 03rd 2019 05:18 PM
हरियाणा पुलिस ने 3 माह में पकड़े 472 नशा तस्कर, करोंड़ों का नशीला पदार्थ बरामद

हरियाणा पुलिस ने 3 माह में पकड़े 472 नशा तस्कर, करोंड़ों का नशीला पदार्थ बरामद

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा बीते तीन माह की अवधि के दौरान एक विशेष अभियान के तहत अकेले फतेहाबाद जिले से एनडीपीएस एक्ट मे तहत 166 मामले दर्ज कर 254 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने काबू किए गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में करोड़ों रुपये का मादक पदार्थ भी जब्त किया है। यह भी पढ़ें : डेरे में साधु की बेरहमी से हत्या, सिर में तेजधार हथियार, ईंट और बाल्टी से वार (VIDEO) पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 1 जून से 31 अगस्त तक 7.160 किलो ग्राम अफीम, 426.230 किलो ग्राम चूरा पोस्त, 1 किलो 646 ग्राम हेरोइन, 15 किलो 710 ग्राम गांजा, 2.20 ग्राम समैक, 1,05,515 हजार नशीली गोलियां तथा 36 बोतल नशीली सिरप बरामद की हैं। इसके अतिरिक्त, अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ 214 केस दर्ज कर 218 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से 15704 बोतल अवैध शराब व 140 लीटर लाहन बरामद कर 57 व्हीकल भी जब्त किये हैं। [caption id="attachment_335821" align="aligncenter" width="700"]arrest (1) हरियाणा पुलिस ने 3 माह में पकड़े 472 नशा तस्कर, करोंड़ों का नशीला पदार्थ बरामद[/caption] पुलिस महानिदेशक, मनोज यादव के निर्देशों की अनुपालना करते हुए, फतेहाबाद पुलिस द्वारा जिला में मादक पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिला एसपी विजय प्रताप सिंह द्वारा शुरू किए गए नशा मुक्ति अभियान के सार्थक परिणाम सामने आये हैं। नशा तस्कर फतेहाबाद जिला को छोड़ने पर विवश हुए हैं। पुलिस द्वारा जहां नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, वहीं आमजन को नशे जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। [caption id="attachment_335822" align="alignleft" width="150"]haryana police (1) हरियाणा पुलिस ने 3 माह में पकड़े 472 नशा तस्कर, करोंड़ों का नशीला पदार्थ बरामद[/caption] पुलिस महानिदेशक, मनोज यादव ने नशे की रोकथाम हेतु किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों के लिए जिला पुलिस अधीक्षक व उनकी समस्त टीम को बधाई देते हुए आमजन से आह्वान किया कि वे प्रदेश में मादक पदार्थों की बिक्री व खपत से संबधित जानकारी निडर होकर पुलिस से साझा करें ताकि नशे जैसी बुराई को समाप्त कर पूरी तरह से एक नशामुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। उन्होंने सभी पुलिस आयुक्तों व जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने संबधित एरिया में नशे की रोकथाम के लिए कड़ी कार्रवाई अमल में लाए। यह भी पढ़ें : नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत स्कूटी चालक का कटा 23 हजार का चालान

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...