Advertisment

हरियाणा के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया का भारतीय टीम में सिलेक्शन

author-image
Arvind Kumar
New Update
हरियाणा के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया का भारतीय टीम में सिलेक्शन
Advertisment
फरीदाबाद। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की
Advertisment
टी20 सीरीज के लिए हरियाणा के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया। इंडिया की टीम में चुने जाने के बाद राहुल तेवतिया के घर में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है तेवतिया के परिवार के लोगों ने कड़ी मेहनत को उनकी कामयाबी का राज बताया है। Rahul Tewatia in Indian team राहुल तेवतिया का भारतीय टीम में सिलेक्शन, घर पर खुशी का माहौल फरीदाबाद के गांव सीही के रहने वाले तेवतिया राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2014 में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। आईपीएल 2020 में उन्होंने वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी।
Advertisment
publive-image Rahul Tewatia in Indian team राहुल तेवतिया का भारतीय टीम में सिलेक्शन, घर पर खुशी का माहौल राहुल तेवतिया ने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर लेग स्पिनर की थी। इंडिया टीम में सिलेक्ट होने के बाद राहुल तेवतिया के परिवार में जश्न का माहौल है। घर में मिठाइयां बांटी जा रही हैं और नाच गाकर खुशी मनाई जा रही है। यह भी पढ़ें-
Advertisment
 जेल में कैदी की पीट-पीट कर हत्या, संजय बुटाना गैंग के बदमाशों पर हत्या का आरोप यह भी पढ़ें- 22 फरवरी से अब बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में कर सकेंगे सफर
Advertisment
publive-imageराहुल के पिता केपी सिंह तेवतिया ने कहा कि उनका लंबे संघर्ष के बाद सपना पूरा हो गया। राहुल की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने कहा कि इंडिया की टीम में उनके बेटे को मौका मिला है और निश्चित तौर पर मैदान पर उतरकर राहुल तेवतिया अपना जलवा दिखाएंगे। publive-image Rahul Tewatia in Indian team राहुल तेवतिया का भारतीय टीम में सिलेक्शन, घर पर खुशी का माहौल वहीं राहुल तेवतिया के चाचा धर्मवीर तेवतिया ने कहा की बचपन से ही राहुल बहुत मेहनती रहा है और यहां तक पहुंचने के लिए उसने बहुत मेहनत की है और उसी मेहनत का नतीजा है कि आज उसको इंडिया की टीम में जगह मिली है और उसको मैदान पर खेलने का मौका मिला तो वह निश्चित रूप से ही अच्छा खेलेगा। -
cricketer-rahul-tewatia rahul-tewatia-selection rahul-tewatia-in-indian-team t20-series-against-england
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment