Advertisment

क्रिकेटर युवराज सिंह का मामला पहुंचा कोर्ट, जिला पुलिस से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट

author-image
Arvind Kumar
New Update
क्रिकेटर युवराज सिंह का मामला पहुंचा कोर्ट, जिला पुलिस से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट
Advertisment
हांसी। (संदीप सैणी) पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा अनुसूचित जाति के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला कोर्ट पहुंच गया है। सोशल एक्टिविस्ट रजत कलसन की याचिका पर सुनवाई करते हुए हिसार की विशेष अदालत ने हांसी जिला पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। वहीं अब अदालत के नोटिस के बाद जिला पुलिस को इस मामले में कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट अदालत के समक्ष पेश करनी होगी।
Advertisment
publive-image गौरतलब है कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ युवराज सिंह की बातचीत (लाइव इंस्टाचैट) का वीडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कथित जातिवादी टिप्पणी की थी। Cricketer Yuvraj Singh's case reached court | Sports News अधिवक्ता रजत कलसन ने इस मामले में बीते 2 जून को पुलिस में शिकायत दी थी। एसपी लोकेंद्र सिंह ने मामले में जांच डीएसपी रोहताश सिंह को सौंपी थी, लेकिन पिछले दिनों डीएसपी का तबादला बरवाला हो गया। publive-imageवर्तमान में डीएसपी विनोद शंकर के पास जांच की जिम्मेदारी है। पुलिस प्रशासन का दावा है कि मामले में बेहद गंभीरता से जांच की जा रही है और शिकायतकर्ता द्वारा जो इलेक्ट्रोनिक सबूत सौंपे गए थे उनकी सत्ययता जांच के लिए लैंब में जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस सुत्रों के मुताबिक इलेक्ट्रोनिक्स साक्ष्यों को अमूमन जांच के लिए चंडीगढ़ या हैदराबाद भेजा जाता है। पुलिस रिपोर्ट आने की इंतजार कर रही है जिसके बाद अगला कदम उठाएगी। युवी मांग चुके हैं माफी पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर माफी मांग चुके हैं। युवराज सिंह ने ट्विटर के जरिए कहा था कि अगर उनकी बात से किसी की भावना को ठेस पहुंची, तो वह उसके लिए वह माफी मांगते हैं। ---PTC NEWS----
cricketer-yuvraj-singh sports-latest-news
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment