Advertisment

ट्रॉली बैग में सोने के स्क्रू फिट कर विदेश से लाया जा रहा था गोल्ड, पकड़ा गया

author-image
Arvind Kumar
New Update
ट्रॉली बैग में सोने के स्क्रू फिट कर विदेश से लाया जा रहा था गोल्ड, पकड़ा गया
Advertisment
लखनऊ। विदेश से
Advertisment
सोना तस्करी के लिए तस्कर तरह-तरह के तरीके अपनाते रहते हैं। लेकिन एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारी के आगे तस्करों की चालाकी फेल हो जाती है। कुछ ऐसा ही मामला लखनऊ एयरपोर्ट से सामने आया है जहां पर 10 लाख का सोना बरामद किया गया है। publive-image
Advertisment
Lucknow Airport ट्रॉली बैग में सोने के स्क्रू फिट कर विदेश से लाया जा रहा था गोल्ड, पकड़ा गया तस्कर द्वारा सोने को स्क्रू की शेप में ढाला गया था और इन स्क्रू को ट्रॉली बैग में फिट किया गया था। ये स्क्रू कुछ इस तरह से फिट किए गए थे कि बिल्कुल सामान्य लग रहे थे। लेकिन जब अधिकारियों को शक हुआ तो तस्करी की चालाकी पकड़ी गई। publive-imageयह भी पढ़ें- कोविड की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली लैब का भंडाफोड़
Advertisment
Lucknow Airport ट्रॉली बैग में सोने के स्क्रू फिट कर विदेश से लाया जा रहा था गोल्ड, पकड़ा गयाएयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों ने ट्रॉली बैग से सोने के इन 46 स्क्रू को निकाल लिया। सोने का वजन 180.50 ग्राम आंका गया है। इसकी कुल कीमत नौ लाख चौवन हजार रुपए बताई जा रही है। publive-image यह भी पढ़ें- हरियाणा से बाहर पैर पसारेगी जेजेपी, जल्द अन्य कई राज्यों में करेगी प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति Lucknow Airport ट्रॉली बैग में सोने के स्क्रू फिट कर विदेश से लाया जा रहा था गोल्ड, पकड़ा गया यह यात्री दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान संख्या FZ 8325 से आया था। बहरहाल इस सोने को जब्त कर लिया गया है व आगे की जांच की जा रही है। -
lucknow-airport gold-smuggling golden-screw dubai-to-lucknow-flight
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment