Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

साइबर सेल को मिली सफलता, गुमशुदा और चोरी किए 20 महंगे फोन किए बरामद

Written by  Arvind Kumar -- January 16th 2020 03:16 PM
साइबर सेल को मिली सफलता, गुमशुदा और चोरी किए 20 महंगे फोन किए बरामद

साइबर सेल को मिली सफलता, गुमशुदा और चोरी किए 20 महंगे फोन किए बरामद

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) फरीदाबाद साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 महंगे मोबाइल फोनों को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। यह फोन चोरी और गुमशुदा थे! साइबर सेल ने बड़ी बारीकी से काम करते हुए सभी को खोज निकाला और आज डीसीपी लोकेंद्र सिंह ने सभी 20 मोबाइल फोनों के मालिकों को कार्यालय बुलाकर उन्हें उनके फोन लौटा दिए जिसके बाद मोबाइल फोन पाने वाले लोगों ने पुलिस के इस कार्यशैली का धन्यवाद किया। [caption id="attachment_380238" align="aligncenter" width="700"]Cyber cell recovered lost and stolen 20 expensive phones साइबर सेल को मिली सफलता, गुमशुदा और चोरी किए 20 महंगे फोन किए बरामद[/caption] मोबाइल फोन पाने वाले लोगों की माने तो उनके फोन या तो चोरी हो गए थे या फिर खो गए थे। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत साइबरसेल से की थी और उन्हें उम्मीद थी कि साइबर सेल उनके फोनों को जरूर खोज निकालेगी और आज उनके फोन साइबर सेल ने खोज कर उन्हें लौटा दिए हैं जिससे उन्हें काफी खुशी है। वहीं मोबाइल फोन पाने वाले लोगों ने पुलिस की इस कार्यशैली पर खुशी जाहिर करते हुए उनका धन्यवाद भी किया। यह भी पढ़ेंहरियाणा के 704 गांवों ने दिए ठेके बंद करने के प्रस्ताव ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...