Advertisment

गैस चैंबर में तब्दील हुई साइबर सिटी, दो दिन से ओढ़ रखी है स्मॉग की चादर

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
गैस चैंबर में तब्दील हुई साइबर सिटी, दो दिन से ओढ़ रखी है स्मॉग की चादर
Advertisment
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन के तमाम दावे कागज़ी साबित हो चले हैं। एक बार फिर साइबर सिटी गुरुग्राम की आबोहवा में प्रदूषण की मात्रा 450 के पार जा पहुंची है। स्मॉग की सफेद और महीन चादर ने साइबर सिटी को बीते 3 दिन से अपने आगोश में ले रखा है। आलम यह है कि सिटी गैस चैंबर में तब्दील होती जा रही है। प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक रूप अख्तियार करता जा रहा है। यानि अगर आप स्मोकिंग न भी करते हों तब भी तकरीबन 20 सिगरेट के बराबर जहरीला धुंआ आप अपने अंदर लेने को मजबूर हो चले हैं।
Advertisment
AQI गैस चैंबर में तब्दील हुई साइबर सिटी, दो दिन से ओढ़ रखी है स्मॉग की चादर आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि 2019 में ही ऐसा प्रदूषण स्तर देखने मे सामने आ रहा हो। बीते 4 से 5 साल पहले से यही खतरनाक हो चले प्रदूषण की कमोबेश स्थिति सामने आ रही है। लेकिन बावजूद इसके न तो प्रदेश सरकार और न ही हरियाणा की आर्थिक नगरी में बड़े ओहदों पर विराजमान सरकारी बाबुओं के पास ही इससे निपटने की कोई कारगर योजना है जिसके चलते दिल्ली एनसीआर समेत गुरुग्राम में भी प्रदूषण स्तर दिवाली के बाद से ही खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। यह भी पढ़ें : फतेहाबाद पुलिस ने भुना इलाके से पकड़ी 1 किलो अफीम —PTC News—-
-gurugram pollution haryana-latest-news aqi ptc-news-haryana cyber-city haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi gas-chamber
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment