Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

जिसे आज तक कोई आपदा नहीं हिला सकी, उसे 'अंफान' ने उखाड़ दिया!

Written by  Arvind Kumar -- May 25th 2020 11:40 AM -- Updated: May 25th 2020 11:41 AM
जिसे आज तक कोई आपदा नहीं हिला सकी, उसे 'अंफान' ने उखाड़ दिया!

जिसे आज तक कोई आपदा नहीं हिला सकी, उसे 'अंफान' ने उखाड़ दिया!

कोलकाता। सुपर साइक्लोन अंफान की तीव्रता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इस तूफान ने दुनिया के सबसे विशालतम बरगद के पेड़ को भी हिला कर रख दिया। इस तूफान के कारण इसकी कई जड़ें उखड़ गई हैं। पिछले समय में आइला, फानी और बुलबुल जैसे तूफानों से इसे नुकसान नहीं पहुंचा था। लेकिन अंफान से बरगद के इस पुराने पेड़ को भारी नुकसान हुआ है।

270 years old 'Great banyan tree' in Kolkata's Botanical garden is world's widest tree with 3300 aerial roots spread in 156000 sq feet area.


Cyclone Amphan hit it hard & now it is no more 'tree with the biggest canopy'. pic.twitter.com/CNHzGswBV0 बता दें कि हावड़ा के आचार्य जगदीशचंद्र बोस इंडियन बोटेनिक गार्डन में लगा ये बरगद का पेड़ 270 साल पुराना है। ये पूरा पेड़ शाखाओं से निकलकर धरती पकड़ने वाली इसकी जड़ों पर टिका है। अब अम्फान से हुए नुकसान के बाद इशका घनत्व काफी घटा गया है। ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...