Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

कोरोना वायरस: 6 महीने बाद दैनिक नए मामले गिरकर 18,732 पर आए

Written by  Arvind Kumar -- December 27th 2020 03:04 PM
कोरोना वायरस: 6 महीने बाद दैनिक नए मामले गिरकर 18,732 पर आए

कोरोना वायरस: 6 महीने बाद दैनिक नए मामले गिरकर 18,732 पर आए

नई दिल्ली। भारत ने वैश्विक महामारी के विरुद्ध लड़ाई में उल्‍लेखनीय उपलब्धि हासिल कर ली है। दैनिक नए मामले 6 महीनों के बाद 19,000 से नीचे आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में कोरोनावायरस के 18,732 नए मामले दर्ज किए गए। नए मामले 1 जुलाई, 2020 को 18,653 थे। [caption id="attachment_461267" align="aligncenter" width="700"]Corona Active Cases कोरोना वायरस: 6 महीने बाद दैनिक नए मामले गिरकर 18,732 पर आए[/caption] भारत के कुल सक्रिय मामले आज गिरकर 2.78 लाख (2,78,690) पर आ गए। 170 दिनों के बाद यह सबसे कम संख्‍या है। कुल सक्रिय मामले 10जुलाई, 2020 को 2,76,682 थे। देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या में निरंतर गिरावट का रुझान देखा गया है। भारत के वर्तमान सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों के केवल 2.74 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों में 21,430 लोग स्‍वस्‍थ हुए तथा अस्‍पतालों से उन्‍हें छुट्टी दे दी गई। इससे कुल सक्रिय मामलों में 2,977 की गिरावट दर्ज की गई। अब स्‍वस्‍थ हो चुके लोगों की कुल संख्‍या 97,61,538 है। स्‍वस्‍थ हो चुके मामलों तथा सक्रिय मामलों के बीच अंतराल निरंतर बढ़ रहा है, जो 95 लाख के निकट पहुंच गया है और वर्तमान में यह 94,82,848 है। यह भी पढ़ें- किसी भी समय वैक्सीन को हरी झंडी दे सकती है सरकार [caption id="attachment_461272" align="aligncenter" width="696"]Corona Active Cases कोरोना वायरस: 6 महीने बाद दैनिक नए मामले गिरकर 18,732 पर आए[/caption] नए मामलों की तुलना में नई रिकवरी में अंतर से रिकवरी दर सुधर कर आज 95.82 प्रतिशत हो गई है। दैनिक नए मामलों की तुलना में रिकवरी में सुधार से यह अंतर निरंतर बढ़ रहा है। रिकवरी हो चुके नए मामलों के 72.37 प्रतिशत अब 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में केन्द्रित हैं। यह भी पढ़ें- कोरोना पर ज्यादा कारगर साबित हो सकता है कोवैक्सीन का टीका! केरल ने एक दिन में 3,782 नई रिकवरी के साथ एक दिन में रिकवरी की अधिकतम संख्‍या दर्ज कराई है। पश्चिम बंगाल में 1,861 लोग स्‍वस्‍थ हुए जबकि छत्तीसगढ़ में यह संख्‍या 1,764 रही। [caption id="attachment_461270" align="aligncenter" width="696"]Corona Active Cases कोरोना वायरस: 6 महीने बाद दैनिक नए मामले गिरकर 18,732 पर आए[/caption] नए मामलों के 76.52 प्रतिशत 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में केन्द्रित हैं। केरल ने 3,527 के साथ सर्वोच्‍च दैनिक नए मामले दर्ज किए। 2,854 नए मामलों के साथ महाराष्‍ट्र दूसरे स्‍थान पर रहा। पिछले 24 घंटों में 279 मौतें दर्ज की गई हैं। नई मौतों के 75.27 प्रतिशत 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं। महाराष्‍ट्र में सर्वाधिक मौतें (60) हुईं। पश्चिम बंगाल में 33 और दिल्‍ली में 23दैनिक मौतेंहुईं।


Top News view more...

Latest News view more...