Wed, Apr 17, 2024
Whatsapp

अब कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लगवाने की नहीं होगी जरूरत, इस सिंगल शॉट टीके को मिली मंजूरी

Written by  Vinod Kumar -- February 07th 2022 11:19 AM
अब कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लगवाने की नहीं होगी जरूरत, इस सिंगल शॉट टीके को मिली मंजूरी

अब कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लगवाने की नहीं होगी जरूरत, इस सिंगल शॉट टीके को मिली मंजूरी

कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) के कहर से बचने के लिए अब वैक्सीन की दो डोज लगाने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने रूस निर्मित सिंगल डोज वैक्सीन स्पूतनिक लाइट (Sputnik Light) के इमरजेंसी यूज को हरी झंडी दे दी है। DGCI की ओर से स्पूतनिक लाइट (Sputnik Light Single Dose vaccine) को मंजूरी मिलने के बाद अब भारत में इस्तेमाल के लिए मंजूरी पाने वाली वैक्सीन की संख्या नौ पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा कि भारत में डॉ रेड्डीज ने स्पूतनिक लाइट के लिए फेस-3 का क्लिनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है और पिछले महीने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) से इसके लिए मंजूरी मांगी थी। उन्होंने बताया कि यह देश में नौवीं कोविड19 वैक्सीन है और इससे महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई को और मजबूती मिलेगी। बता दें कि स्पूतनिक लाइट सिंगल डोज वाली वैक्सीन से पहले देश में कोविशील्ड, कोवैक्सीन, कोवोवैक्स के साथ ही कॉबेवैक्स, मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन और जी-कोव-डी वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है लेकिन अभी तक सिर्फ कोवैक्सीन, कोविशील्ड और रूस की स्पूतनिक V का ही इस्तेमाल किया जा रहा था। एक रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 90 फीसदी से ज्यादा लोगों को अब तक Covishield लगाई गई है, इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली भारत बायोटेक की कोवैक्सीन है जबकि तीसरे नंबर पर रूस की स्पूतनिक वी है। कोविन प्लेटफॉर्म के अनुसार 19 जनवरी तक कुल 137 करोड़।21 लोगों को कोविशील्ड की डोज दी गई है। देश में करीब 6.5 लाख लोगों को पहले ही स्पूतनिक वी (Sputnik V) की पहली डोज लग चुकी है। डॉ। रेड्डीज के सीईओ ब्रांडेड मार्केट्स (India and Emerging Markets) एमवी रमन ने पिछले महीने दावा किया था कि स्पूतनिक लाइट ओमीक्रोन (Omicron) के साथ-साथ कोरोना के दूसरे वैरिएंट के खिलाफ भी कारगर है। स्पूतनिक वी वैक्सीन दो डोज वाली वैक्सीन हैं। यह दो कंपोनेंट्स recombinant adenovirus 26 (Ad26) और adenovirus 5 (Ad5) से बनी है। Ad26 मुख्य वैक्सीन है जबकि Ad5 बूस्टर शॉट है। स्पूतनिक लाइट वैक्सीन Ad26 से बनाई गई है जो स्पूतनिक वैक्सीन का पहला पार्ट है। कंपनी ने स्पूनिक लाइट को दूसरी वैक्सीनों की बूस्टर के तौर पर लगाने के लिए क्लिनिकल ट्रायल का प्रपोजल भी सौंपा है। स्पूतनिक लाइट वैक्सीन 30 से अधिक देशों में रजिस्टर्ड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इसकी कीमत करीब 10 डॉलर यानी 750 रुपये हो सकती है। स्पूतनिक वी वैक्सीन को मई 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था। अभी यह दूसरी सबसे महंगी वैक्सीन है। इसकी एक डोज की कीमत 948 रुपये है जो पांच फीसदी जीएसटी के साथ 995।40 रुपये बैठती है।


Top News view more...

Latest News view more...