Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

दिल्ली में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, स्पा-जिम को खोलने की भी अनुमति...जानिए DDMA बैठक के निर्णय

Written by  Vinod Kumar -- February 04th 2022 01:53 PM -- Updated: February 04th 2022 02:47 PM
दिल्ली में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, स्पा-जिम को खोलने की भी अनुमति...जानिए DDMA बैठक के निर्णय

दिल्ली में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, स्पा-जिम को खोलने की भी अनुमति...जानिए DDMA बैठक के निर्णय

delhi schools reopen: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने स्कूलों, कॉलेजों और जिम को फिर से खोलने का फैसला किया है। 7 फरवरी से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल फिर से खुलेंगे। साथ ही हाईब्रीड क्लासेज भी चलती रहेंगी। वहीं इससे अगले हफ्ते से 8वीं और उससे नीचे के क्लासेज को खोल दिया जाएगा। इसी के साथ जिन शिक्षकों ने वैक्सीन नहीं ली है, उन्हें स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हायर एजुकेशन और कोचिंग इंस्टीट्यूट को कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। कॉलेज 7 फरवरी से खोले जाएंगे। अब कॉलेजों में सिर्फ ऑफलाइन क्लासेज चलेंगी। वहीं कोचिंग इंस्टीट्यूट्स भी 7 फरवरी से खोल जा सकेंगे। दिल्ली में सभी ऑफिस 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि नाइट कर्फ्यू का समय 10 बजे से घटाकर 11 बजे से कर दिया गया है। वहीं रेस्टोरेंट्स 11 बजे तक खोले जा सकेंगे। इसी के साथ प्राइवेट औऱ सरकारी ऑफिस भी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। वहीं जिम,स्पा और स्विमिंग पूल भी खुल सकेंगे। डीडीएमए ने फैसला किया है कि दिल्ली में कारों में सिंगल ड्राइवरों को मास्क से छूट दी जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली में जिम स्पा को भी खोलने का निर्णय लिया गया है। बीते कल जिम और स्पा संचालकों ने मांग की थी कि कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं इस कारण फिटनेस सेंटरों को खोला जाए। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामले के बीच चरणबद्ध तरीके से बंदिशें लगाई गई थीं। अब कोरोना के मामले जब कम हो रहे हैं और पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे पहुंच चुका है। दिल्ली जिम एसोसिएशन की तरफ से फिटनेस सेंटरों को खोलने जाने को लेकर सिफारिश की गई थी। Health Ministry Guidelines for Yoga Institutes and Gyms | Coronavirus जरूरी नियम – स्कूल जाने के लिए माता-पिता की लिखित सहमति पत्र अनिवार्य। – फेसमास्क या फेस शील्ड का इस्तेमाल और हैंड सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ध्यान रखना होगा। – स्कूल स्टाफ और 15-18 वर्ष के छात्रों का वैक्सीन लगा होना अनिवार्य है। – अगर माता पिता बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते तों उनपर दबाव नहीं बनाया जाएगा। – स्कूल के एंट्री गेट पर स्क्रीनिंग की जाएगी। – ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेगी। – स्कूल कैंपस को समय समय पर सैनिटाइज करना जरूरी। बता दें कि दिल्‍ली में अब कोरोना संक्रमण का पॉजिटिवी रेट घटकर 4.3 प्रतिशत पर आ गया है। इसे देखते हुए लागू पाबंदियां हटाने का फैसला लिया गया है। राजधानी में गुरुवार तक कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 13630 थी।  


Top News view more...

Latest News view more...