Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

गुरुग्राम हादसा: निकाल लिए गए 7 शव, कई घंटों तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन 

Written by  Arvind Kumar -- January 24th 2019 04:57 PM -- Updated: January 26th 2019 02:32 PM
गुरुग्राम हादसा: निकाल लिए गए 7 शव, कई घंटों तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन 

गुरुग्राम हादसा: निकाल लिए गए 7 शव, कई घंटों तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन 

गुरुग्राम। साइबर सिटी गुरुग्राम के उल्लावास गांव में निर्माणाधीन इमारत गिरने से दबे लोगों में से 7 के शवों को निकाल लिया गया है। कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे में दबे लोगों के शवों को निकाला जा सका है। [caption id="attachment_245287" align="aligncenter" width="448"]Building Collapse मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए सुबह से चला है रेस्क्यू ऑपरेशन[/caption] मलबे में से निकाले गए चार मृतकों की पहचान, प्रदीप, कुलदीप (32 वर्ष), विशाल (17 वर्ष) आंनद (22 वर्ष) निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। अन्य मृतकों की फिलहाल शिनाख्त की जा रही है। [caption id="attachment_244937" align="alignleft" width="300"]Gurugram गुरुग्राम में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरने से दबे लोग[/caption] आपको बता दें कि वीरवार सुबह उल्लावास में एक 3 मंजिला इमारत जमीदोज हो गई थी। जिसमें दबे लोगों को निकालने के सुबह से लिए रेस्कूय ऑपरेशन चलाया  जा रहा है। यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में एक और हादसा, 100 झुग्गियों में भड़की आग से झुलसे बच्चे

Top News view more...

Latest News view more...