Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

Ahmedabad Serial Blast: इंडियन मुजाहिदीन के 38 आतंकियों को फांसी की सजा, 11 को उम्र कैद

Written by  Vinod Kumar -- February 18th 2022 12:00 PM -- Updated: February 18th 2022 03:41 PM
Ahmedabad Serial Blast: इंडियन मुजाहिदीन के 38 आतंकियों को फांसी की सजा, 11 को उम्र कैद

Ahmedabad Serial Blast: इंडियन मुजाहिदीन के 38 आतंकियों को फांसी की सजा, 11 को उम्र कैद

Ahmedabad Serial Blast: साल 2008 में गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में दोषियों को सजा सुना दी गई है। विशेष न्यायाधीश एआर पटेल की अदालत ने 49 अभियुक्तों में से 38 लोगों को फांसी और बाकी 11 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। दोषियों को सजा सुनाने के अलावा कोर्ट ने पीड़ितों को मुआवजा देने का आदेश भी दिया है. कोर्ट ने इन धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। साथ ही गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार और मामूली घायलों को 25 हजार रुपये देने को कहा है।  Ahmedabad Serial Blast Verdict अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को हुए सिलसिलेवार बम धमाके में 70 मिनट के भीतर 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हो गए थे। अदालत में 13 साल से भी ज्यादा समय तक सुनवाई चलने के बाद 8 फरवरी को 49 लोगों को दोषी करार दिया गया और 28 अन्य को बरी कर दिया गया था। सोमवार को अभियोजन पक्ष ने दलीलें खत्म की थीं और अभियुक्तों को अधिकतम सजा देने का अनुरोध किया था। Ahmedabad Serial Blast Verdict अहमदाबा सीरियल ब्लास्ट में 78 आरोपी थे। एक आरोपी बाद में सरकारी गवाह बन गया था। इस कारण कुल 77 आरोपी बन गए थे। 13 साल तक चली सुनवाई के दौरान 1,163 गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे। पुलिस और कानूनी एजेंसियों ने 6 हजार से ज्यादा सबूत पेश किए थे। death sentence to 38 terrorists of Ahmedabad serial blast and life imprisonment to 11 विचाराधीन 78 आरोपियों में से एक सरकारी गवाह बन गया था। पुलिस का दावा है कि उक्त आरोपी आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े हैं। आरोप था कि इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने 2002 में हुए गोधरा दंगे का प्रतिशोध लेने के लिए बम धमाके की साजिश रची थी।  


Top News view more...

Latest News view more...