
नई दिल्ली। लंबे समय से नेतृत्वहीन कांग्रेस को आज अध्यक्ष मिलने की उम्मीद है। शनिवार को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नए अध्यक्ष पर फैसला होने की संभावना है। पहली बार किसी गैर गांधी परिवार के नेता के हाथ कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि कई नाम अध्यक्ष पद की चर्चा में है। लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष का पद लंबे समय से खाली पड़ा है। लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें मनाने की भी भरपूर कोशिश हुई लेकिन राहुल गांधी ने अपना इस्तीफा वापस नहीं लिया।
यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद ने कहा- विपक्ष को चुनाव ही नहीं लड़ना चाहिए