Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

दिल्ली बजट 2021: सिसोदिया ने पेश किया 69,000 करोड़ का बजट, जानें क्या कुछ रहा खास

Written by  Arvind Kumar -- March 09th 2021 12:10 PM -- Updated: March 09th 2021 12:18 PM
दिल्ली बजट 2021: सिसोदिया ने पेश किया 69,000 करोड़ का बजट, जानें क्या कुछ रहा खास

दिल्ली बजट 2021: सिसोदिया ने पेश किया 69,000 करोड़ का बजट, जानें क्या कुछ रहा खास

नई दिल्ली। उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए मंगलवार को दिल्ली का बजट पेश किया। उन्होंने 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट रखा। ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रुपये की बजट राशि से दोगुने से ज़्यादा है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015-16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है। [caption id="attachment_480367" align="aligncenter" width="700"]Manish Sisodia presents Budget दिल्ली बजट 2021: सिसोदिया ने पेश किया 69,000 करोड़ का बजट, जानें क्या कुछ रहा खास[/caption] सिसोदिया ने ऐलान किया कि दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन मुफ्त मिलती रहेगी। दिल्ली में हर रोज 45 हजार वैक्सीन लगाई जा रही है, जल्द ही ये क्षमता 60 हजार तक पहुंच जाएगी। [caption id="attachment_480368" align="aligncenter" width="700"]Manish Sisodia presents Budget दिल्ली बजट 2021: सिसोदिया ने पेश किया 69,000 करोड़ का बजट, जानें क्या कुछ रहा खास[/caption] वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि आज़ादी के 75 साल में पूरी दिल्ली में 500 स्थानों पर शानदार लहराते हुए तिरंगे स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं आज़ादी के 75वें वर्ष में सदन में इस बजट को स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए इसे "देशभक्ति बजट" के रूप में नामांकित करता हूँ। आज़ादी के वीर शहीदों के सपनों को आगे बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है, दिल्ली सरकार 75 हफ्ते 'देशभक्ति महोत्सव' मनाएगी। [caption id="attachment_480366" align="aligncenter" width="700"]Manish Sisodia presents Budget दिल्ली बजट 2021: सिसोदिया ने पेश किया 69,000 करोड़ का बजट, जानें क्या कुछ रहा खास[/caption] दिल्ली सरकार ने आज़ादी की 100वीं वर्षगांठ पर 2048 में 39वें ओलंपिक खेल की मेजबानी करने का लक्ष्य बनाया है। कम से कम 10 खेल क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय मेडल विजेता तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि दिल्ली सरकार देश की पहली टीचर्स यूनिवर्सिटी खोलेगी, जहां देश और दुनिया के लिए बेहतरीन शिक्षक तैयार किए जायेंगे। सरकार नया एजुकेशन बोर्ड बनाएगी, 100 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोलने के साथ दुनिया का पहला 'वर्चुअल दिल्ली मॉडल' स्कूल स्थापित करेगी। यह भी पढ़ें- किसानों को मौत के लिए उकसाने को कांग्रेस नेता जिम्मेदार: कंवरपाल यह भी पढ़ें- सदन में जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने रखी मांग, 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन करे सरकार

सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने "महिला मोहल्ला क्लीनिक" शुरू किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर महिला के पास उसके पड़ोस में एक महिला क्लिनिक हो।


Top News view more...

Latest News view more...