Advertisment

पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों से LG अनिल बैजल की अपील

author-image
Arvind Kumar
New Update
पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों से LG अनिल बैजल की अपील
Advertisment
नई दिल्ली। दिल्ली में लॉकडाउन के ऐलान के बाद प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है। इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने प्रवासी कामगारों से अनुरोध किया कि वे दिल्ली न छोड़ें। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। publive-imageबता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कल रात छह दिन का तालाबंदी लागू की गई थी, जो सोमवार सुबह तक जारी रहेगी। इसके सैकड़ों प्रवासी मजदूर घरों की ओर लौट रहे हैं। इन मजदूरों का कहना है कि पिछली बार भी उन्हें कुछ सुविधा नहीं मिली और खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसलिए वो अब घर जा रहे हैं।
Advertisment
publive-imageइस बीच भारतीय रेलवे ने एक बार फिर प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी ली है। रेलवे ने बुधवार से अगले 3 दिनों तक बिहार जाने वाली 5 और विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। इससे कोरोना संकट और दिल्ली में एक सप्ताह के कर्फ्यू के बीच पूर्व दिशा की ओर यात्रा करने वालों को काफी राहत मिलेगी। Coronavirus India Updates यूपी में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला यह भी पढ़ें- दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र यह भी पढ़ें- कुमारी सैलजा बोलीं- हरियाणा में कोरोना संक्रमण से हालात अत्यंत खतरनाक उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि उत्तर रेलवे ने अगले तीन दिनों के दौरान बिहार के लिए 5 और विशेष ट्रेनों की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को दिल्ली से सहरसा, पटना के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी। 21 अप्रैल को रक्सौल और भागलपुर जाने वाली ट्रेन चलेगी। 22 अप्रैल को दिल्ली से यात्रियों को लेकर दरभंगा के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी। -
delhi-lieutenant-governor lockdown-in-delhi lg-delhi-anil-baijal anil-baijal-requests-migrant-workers
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment