Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

दिल्ली हिंसा: अब सेना संभालेगी मोर्चा, केजरीवाल ने गृह मंत्री से की यह मांग

Written by  Arvind Kumar -- February 26th 2020 12:03 PM -- Updated: February 26th 2020 12:08 PM
दिल्ली हिंसा: अब सेना संभालेगी मोर्चा, केजरीवाल ने गृह मंत्री से की यह मांग

दिल्ली हिंसा: अब सेना संभालेगी मोर्चा, केजरीवाल ने गृह मंत्री से की यह मांग

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में फैली हिंसा को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सेना तैनात करने की मांग की है। उन्होंने दिल्ली के कुछ इलाकों की स्थिति को गंभीर बताते हुए लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए सेना तैनात करने की मांग की है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत कर्फ्यू लगाया जाना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा कि वह रात भर बड़ी संख्या में लोगों के सम्पर्क में थे। स्थिति बेहद गंभीर है। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद स्थिति नियंत्रित नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख रहे हैं। [caption id="attachment_391578" align="aligncenter" width="700"]Delhi Violence | CM Arvind Kejriwal says its time to call Army दिल्ली हिंसा: अब सेना संभालेगी मोर्चा, केजरीवाल ने गृह मंत्री से की यह मांग[/caption] हालांकि स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के जवान फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद हिंसा की घटनाएं थम नहीं रही हैं। हिंसा की घटनाओं में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हिंसा की घटनाओं में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है। यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों भारी पुलिस फोर्स तैनात, केजरीवाल ने की ये अपील ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...