Advertisment

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 आईएएस अधिकारियों के विभाग बदले गए

author-image
Vinod Kumar
New Update
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 आईएएस अधिकारियों के विभाग बदले गए
Advertisment
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। गुरुवार की सुबह सूबे में 16 आईएएस अधिकारियों के विभागीय तबादले किए गए हैं। नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव सूचना से हटाकर खेलकूद विभाग में तैनाती दी गई है। उनके स्थान पर वरिष्ठ आईएएस संजय प्रसाद को तैनात किया गया है। पार्थसारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ बनाया गया है। पार्थसारथी शर्मा हाल ही में केंद्र से प्रतिनियुक्ति के बाद यूपी लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग में तबादलों पर उठे सवालों के बाद ACS अमित मोहन प्रसाद को हटाया गया है। वह अब लघु उद्योग,हथकरघा विभाग संभालेंगे। publive-image अमित मोहन प्रसाद को अपर मुख्य सचिव तैनात किया गया है। हिमांशू कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग का मुख्य सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के कार्यकाल में यूपी बोर्ड का पेपर लीक होने के बाद उन्हें आयुष विभाग भेजा गया। publive-image वरिष्ठ अधिकार महेश गुप्ता अब तक राजभवन में राज्यपाल के अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे, लेकिन अब उन्हें विजली विभाग में अतिरिक्त सचिव बना दिया गया है। कल्पना अवस्थी को राज्यपाल का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके अलावा अन्य सभी महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी वरिष्ठ IAS अधिकारी संजय प्रसाद को सौंप दी गई है, जिनके पास पहले से ही गृह विभाग की जिम्मेदारी है। publive-image-
ias-officers up-news up ias-officers-transfers
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment