Wed, Apr 17, 2024
Whatsapp

थ्री-लेन रेलवे ओवर ब्रिज का डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया उद्घाटन

Written by  Arvind Kumar -- April 01st 2021 04:57 PM
थ्री-लेन रेलवे ओवर ब्रिज का डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया उद्घाटन

थ्री-लेन रेलवे ओवर ब्रिज का डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया उद्घाटन

हिसार। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आदमपुर, बरवाला व अग्रोहा क्षेत्र के निवासियों को एक बड़ी सौगात देते हुए रेवाड़ी-भठिंडा रेलवे लाईन पर बने थ्री-लेन रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, टोहाना विधायक देवेंद्र बबली, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व डीआईजी बलवान सिंह राणा भी उनके साथ उपस्थित थे। [caption id="attachment_485723" align="aligncenter" width="700"]Deputy CM Dushyant Chautala थ्री-लेन रेलवे ओवर ब्रिज का डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया उद्घाटन[/caption] ओवर ब्रिज के आरंभ होने से क्षेत्रवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हुई है। इस पर आवागमन आरंभ होने से बरवाला, अग्रोहा, आदमपुर की तरफ से नोहर, भादरा व राजस्थान जाने वाले लोगों को काफी लाभ होगा। इससे पहले रेलवे फाटक बंद हो जाने पर लोगों का कीमती समय बर्बाद होता था, फाटक बंद होने पर क्षेत्रवासी एक बंधक की तरह महसूस करते थे क्योंकि उनके पास आवागमन का कोई अन्य विकल्प नहीं होता था। उन्हें काफी समय तक फाटक के खुलने का इंतजार रहता था। यह भी पढ़ें- चालान काट रही ट्रैफिक पुलिस की टीम पर युवकों ने चढ़ाई बाइक, एक कर्मी बुरी तरह से घायल यह भी पढ़ें- अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में कब रहेगा अवकाश [caption id="attachment_485720" align="aligncenter" width="700"]Deputy CM Dushyant Chautala थ्री-लेन रेलवे ओवर ब्रिज का डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया उद्घाटन[/caption] क्षेत्र के लोगों के इस दर्द को समझते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सांसद रहते हुए इस पुल के निर्माण के लिए प्रयास आरंभ किए थे। राज्य राजमार्ग नंबर-10 पर रेलवे ओवर ब्रिज के बनने से न केवल बरवाला, अग्रोहा व आदमपुर बल्कि साथ लगते राजस्थान व अन्य क्षेत्र के लोगों को भी राहत मिली है। 216 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण पर लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत आई है। पुल के दोनों तरफ सर्विस रोड़ तथा आदमपुर-सीसवाल-काबरेल रोड़ के लिए अंडर पास का निर्माण भी किया गया है। इस मार्ग पर 10 हजार वाहन चालक आवागमन करते हैं। सामान्य दिनों में रेवाड़ी-भंठिडा रेलवे लाइन से लगभग 25 रेलगाडिय़ां निकलती थी। [caption id="attachment_485719" align="aligncenter" width="700"]Deputy CM Dushyant Chautala थ्री-लेन रेलवे ओवर ब्रिज का डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया उद्घाटन[/caption] आदमपुर से दड़ौली रोड़ पर अनाज मंडी के समीप बनने वाले टू-लेन रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास आदमपुर से दड़ौली रोड़ पर अनाज मंडी के समीप बनने वाले टू-लेन रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास गुरूवार को हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया। लगभग दो साल यह रेलवे ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। 780 मीटर लंबाई के इस रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण पर 18 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। रेलवे ओवर ब्रिज के समीप ड्रैन के दोनों तरफ सर्विस रोड़ तथा स्टेयर्स का निर्माण भी किया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...