Wed, Apr 17, 2024
Whatsapp

हरियाणा के गांव भी होंगे चकाचक, डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना बनाने के निर्देश

Written by  Vinod Kumar -- June 28th 2022 02:47 PM
हरियाणा के गांव भी होंगे चकाचक, डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना बनाने के निर्देश

हरियाणा के गांव भी होंगे चकाचक, डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना बनाने के निर्देश

चंडीगढ़: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ में विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली भी उपस्थित थे। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांवों में लोग अपने घरों से कूड़ा-कर्कट उठाकर बाहर फिरनी या पंचायती जमीन पर डाल देते हैं, जिसके कारण गंदगी का आलम बन जाता है। बारिश के दिनों में तो बिमारियां फैलने की आंशका बन जाती है। डिप्टी सीएम ने कहा कि लोगों को इसी गंदगी से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना बनाने का निर्णय लिया है। यह कार्य किसी कंपनी या एनजीओ के माध्यम से करवाया जाएगा। इस कूड़ा-कर्कट की सूखा-गीला के आधार पर छंटनी करके सोलिड ट्रिटमैंट प्लांट में भेजा जाएगा, ताकि अच्छे ढ़ंग से इसका निस्तारण किया जा सके। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी योजना बनाएं जिसमें डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी अथवा एनजीओ ही गांव के स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी, पंचायत घर आदि सार्वजनिक स्थानों पर निर्धारित कुछ चिन्हित प्वांइटस से भी वहां का कूड़ा-कर्कट उठाएं ताकि गांव की गलियों या सडक़ों पर पड़ा गोबर व अन्य गंदगी को साफ किया जा सके। Deputy CM उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाने वाली कंपनी की गाड़ी का गांव में आने का समय पंचायत या अन्य सामाजिक संस्थाओं से बातचीत करके तय किया जाना चाहिए ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।


Top News view more...

Latest News view more...